नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक आम्रपाली दुबे हैं, जो अपनी फिल्मों के साथ-साथ मोटी-मोटी अंखियों से फैंस का दिल जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। उनकी फिल्में भी फैंस का दिल जीतने के लिए काफी है लेकिन देश में इस वक्त ऐसा माहौल है, जहां युद्ध की संभावना बनी हुई है। सीमा से सटे इलाकों को खाली कराया जा रहा क्योंकि पाकिस्तान लगातार गोलाबारी और बमबारी कर रहा है। भारत देश भी पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर रहा है। इसी बीच आम्रपाली दुबे ने सीमा पर देश की रक्षा कर रहे जवानों की रक्षा की प्रार्थना की है।
मां काली को किया याद
आम्रपाली दुबे ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने सैनिकों और नागरिकों के लिए प्रार्थना की हैं। पोस्ट में लिखा है- मैं उन सभी बहादुरों के लिए, उनके परिवारों के लिए प्रार्थना कर रही हूं, जो सीमा पर तैनात होकर देश की रक्षा कर रहे हैं और हम अपने घरों में चैन से सो पा रहे हैं…हम सभी सुरक्षित रहे…। एक्ट्रेस ने मां काली की फोटो भी पोस्ट की है और युद्ध को लेकर लिखा है- जब काली उठती है, दया मर जाती है..वो युद्ध नहीं करती..वो युद्ध खत्म करती हैं। दोनों ही पोस्ट युद्ध की जीत और लोगों की सुरक्षा को दर्शाते हैं।
View this post on Instagram
फैंस कर रहे दुआ
फैंस को भी एक्ट्रेस का पोस्ट भा गया है और वो आम नागरिकों और सुरक्षा में तैनात सैनिकों की जान की दुआ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मां वैष्णो सबकी रक्षा करने के लिए तैनात है और वो पाकिस्तान की हर हरकत को नाकाम कर देगी। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जय हिंद..जय महाकाल…। काम की बात करें तो एक्ट्रेस की नई फिल्म ”मधुमती” आने वाली है,जिसका पहला पोस्टर रिलीज किया है, जबकि उनकी फिल्म मेरे हसबैंड की शादी भी यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है।
The post appeared first on .
You may also like
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई के बाद पीएम मोदी का भाषण, चार बड़े संदेश
Raid 2 Box Office: 13वें दिन की मिड-डे ट्रेंड्स में मजबूत प्रदर्शन
Kylie Jenner और Timothée Chalamet का रिश्ता: सार्वजनिक समर्थन और प्यार की कहानी
कराची पर मंडरा रहा था तबाही का खतरा, मुनीर की माफी ने रोका इंडियन नेवी का एक्शन!
ऑपरेशन केल्लर : जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी, शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी ढेर