Next Story
Newszop

UP Terror Attack Conspiracy: यूपी में आतंकियों ने बड़े हमले की रची थी साजिश!, रामपुर से गिरफ्तार आईएसआई एजेंट शहजाद ने पूछताछ में किया खुलासा

Send Push

लखनऊ। यूपी में कई जगह आतंकी हमले होने थे! ये खुलासा रामपुर से गिरफ्तार किए गए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के जासूस शहजाद ने यूपी एटीएस की पूछताछ में दिया है। अखबार दैनिक हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक शहजाद ने यूपी एटीएस को आईएसआई के और भी कई जासूसों की जानकारी दी है। अखबार के मुताबिक शहजाद ने और जिन आईएसआई एजेंटों के नाम यूपी एटीएस को बताए हैं, वे देश में अलग-अलग जगह सक्रिय हैं। बताया जा रहा है कि शहजाद ने ये जानकारी भी दी है कि आईएसआई के ये एजेंट किस तरह काम करते हैं और किन महत्वपूर्ण संस्थानों की जासूसी कर रहे हैं।

अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि यूपी एटीएस ने शहजाद से जब पूछताछ शुरू की, तो उसने कई सवालों के जवाब ‘पता नहीं’ कहकर दिए। इसके बाद यूपी एटीएस ने शहजाद को कई चैट और कॉल डिटेल के बारे में बताया, तो वो तोते की तरह सबकुछ बताने लगा। यूपी एटीएस सूत्रों के मुताबिक शहजाद ने माना कि वो वाट्सएप के जरिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था। उसने बताया कि आईएसआई के कहने पर ही वो आर्टिफिशियल ज्वेलरी और कॉस्मेटिक की तस्करी करने लगा था। शहजाद ने ये भी कबूल किया है कि वो अन्य आईएसआई एजेंटों को पैसे भी देता था। सूत्रों ने ये भी बताया कि मौजूदा रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में शहजाद को पेश कर और रिमांड पर लेने की कोशिश भी यूपी एटीएस करेगी।

image

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य अभियान स्थगित होने के बाद देश के कई हिस्सों में एजेंसियों ने अभियान चलाकर आईएसआई के कथित जासूसों को गिरफ्तार किया है। इनमें सबसे चर्चित नाम हिसार की ज्योति मल्होत्रा का है। ज्योति मल्होत्रा के अलावा आईएसआई के कई और कथित जासूस भी पकड़े गए हैं। ऐसा पहली बार नहीं है, जब देश में आईएसआई के जासूस गिरफ्तार किए गए हों। शहजाद की ओर से ये खुलासा किए जाने पर कि कई जगह आतंकी हमले होने वाले थे, यूपी पुलिस और चौकस हो गई है। माना जा रहा है कि अब आईएसआई के और एजेंटों और हमला करने की साजिश रचने वाले आतंकियों को यूपी एटीएस गिरफ्तार करेगी।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now