नई दिल्ली। यमन की जेल में बंद हत्या की दोषी केरल की नर्स निमिषा प्रिया को सजा ए मौत से बचाने की उम्मीदें क्षीण होती नजर आ रही हैं। दरअसल केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि निमिषा को बचाने के लिए एक सीमा तक जो किया जा सकता था वो किया गया। यमन सरकार से सजा को टालने के लिए अनुरोध भी किया जा चुका है मगर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। अब निमिषा को बचाने का एकमात्र यही रास्ता है कि अगर पीड़ित परिवार ‘ब्लड मनी’ लेने के लिए हो जाए तो उसकी मौत की सजा माफ हो सकती है। सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल नाम के संगठन की ओर से इस जनहित याचिका को दायर किया था जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।
अटॉर्नी जनरल ने यमन की अदालत के द्वारा निमिषा को फांसी की सजा सुनाए जाने पर भारत के सुप्रीम कोर्ट में कहा कि यह दुर्भाग्पूर्ण है लेकिन सरकार के हाथ में बहुत कुछ नहीं है। हमने यमन के शेख से भी बात की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अदालत ने पूछा कि क्या ब्लड मनी पर यमन से बातचीत का प्रयास किया जा सकता है। याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी कि निमिषा मामले में राजनयिक हस्तक्षेप का सरकार को निर्देश दे ताकि उसे फांसी से बचाया जा सके। निमिषा प्रिया को यमन के नागरिक तलाल अब्दो मेहदी की हत्या के लिए दोषी ठहराया गया है और फांसी की सजा सुनाई गई है।
निमिषा को दो दिन बाद यानी 16 जुलाई को फांसी दी जानी है। याचिकाकर्ता ने कोर्ट में दलील दी थी कि यमन की अदालत ने निमिषा की अर्जी को भले ही खारिज कर दिया है लेकिन ब्लड मनी का रास्ता अभी खुला हुआ है। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि सरकार राजनियक स्तर से ब्लड मनी के प्रजोपल की बात करे, हम ब्लड मनी देने के लिए भी तैयार हैं। उधर यमन से जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक तलाल अब्दो मेहदी का परिवार ब्लड मनी लेने के लिए राजी नहीं है।
The post Nimisha Priya Case : निमिषा प्रिया की फांसी रुकवाने का भारत ने यमन सरकार से किया था अनुरोध, नहीं मिला आश्वासन, अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी appeared first on News Room Post.
You may also like
राजस्थान में ढाया मानसूनी कहर, एक्सक्लूसिव फुटेज में देखे लोगो का भय का माहौल, कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी
हिन्दुस्तान जिं़क की सीएसआर पहल जिंक कौशल केंद्र से प्रशिक्षित युवा अब विदेश में भी अवसर पाने में सफल
लॉर्ड्स टेस्ट में भिड़ गए जडेजा और ब्रायडन कार्स, मैदान पर दिखा गुस्सा, स्टोक्स को आना पड़ा बीच-बचाव में; VIDEO
Axiom-4 Mission : शुभांशु शुक्ला अपने तीन साथियों के साथ अंतरिक्ष स्टेशन से धरती के लिए रवाना, जानिए कब और कहां होगी लैंडिंग
बिहार को जल्द मिलेगा एक और फोरलेन सड़क का तोहफा, दरभंगा, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के लोगों को होगा बड़ा लाभ