पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लालू और तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी ने महागठबंधन में शामिल कांग्रेस समेत सभी दलों के लिए संदेश दे दिया है। आरजेडी की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव में 143 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है। आरजेडी की इस लिस्ट से साफ संदेश है कि महागठबंधन में अब सीट बंटवारे पर कोई समझौता नहीं होगा। प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर आरजेडी ने ये भी जाहिर कर दिया है कि वो 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के हिसाब एक सीट कम लड़ रही है। साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने 144 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे और 75 सीट पर जीत दर्ज की थी।
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए राष्ट्रीय जनता दल द्वारा चयनित प्रत्याशियों की सूची।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 20, 2025
सभी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई एवं विजय की अग्रिम शुभकामनाएं। #Bihar #RJD pic.twitter.com/QI7ckgoIQ6
वहीं, कांग्रेस ने भी बिहार विधानसभा चुनाव में अब तक 60 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पहले ही सूत्रों के हवाले से ये खबर आई थी कि कांग्रेस ने तेजस्वी यादव के सामने कम से कम 65 सीट की मांग रखी है। जबकि, तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को 58 सीट ही देने की बात कही थी। अब आरजेडी की लिस्ट जारी कर लालू यादव और तेजस्वी ने महागठबंधन के बाकी दलों को ये संदेश भी दिया है कि वे बाकी बची 100 सीट पर अपने उम्मीदवारों को लड़ा लें। जबकि, बिहार में कई सीटों पर महागठबंधन के घटक दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिए हैं। ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों के बीच टक्कर तय मानी जा रही है।
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीट हैं। 2020 में जहां आरजेडी ने इनमें से 75 सीट अपने खाते में दर्ज कराई थीं। वहीं, 74 सीट हासिल कर बीजेपी दूसरे नंबर पर रही थी। नीतीश कुमार की जेडीयू को 34 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। कांग्रेस को सिर्फ 19 सीट ही मिल सकी थी। वहीं, एआईएमआईएम को 5 सीट मिली थीं। जिनमें से उसके 4 विधायक आरजेडी के साथ चले गए थे। मुकेश सहनी के 4 विधायक पिछली बार जीते थे और वे एनडीए के साथ चले गए थे। इस बार मुकेश सहनी ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव में उनको 60 सीट चाहिए। वहीं, महागठबंधन में शामिल सीपीआई-एमएल ने 18 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि, सीपीआई और सीपीएम ने छह-छह सीट पर उम्मीदवार खड़े करने का फैसला किया है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले दौर की वोटिंग 6 नवंबर और दूसरे दौर की 11 नवंबर को होनी है। 14 नवंबर दोपहर तक साफ हो जाएगा कि बिहार में फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनती है या विपक्ष को जनता सिरमौर बनाती है।
The post RJD List For Bihar Assembly Election: लालू और तेजस्वी ने आरजेडी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर कांग्रेस समेत महागठबंधन के दलों को दिया ये सीधा संदेश! appeared first on News Room Post.
You may also like
उज्जैनः महाकाल लोक परिसर में वाटर स्क्रीन प्रोटेक्शन और फाउंटेन शो का लोकार्पण
स्वर्णमयी अन्नपूर्णा मंदिर में दो दिनों में पांच लाख श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई,51 दीप अर्पित
किडनी फेल होने से पहले आंखें देती हैं ये संकेत,` समय रहते हो जाएं सावधान, पढ़ें एक्सपर्ट की सलाह
मां के साथ सो रही थी युवती, रात को घर` में घुसे आशिक ने पार कर दी हद
दीपावली के अवसर पर भक्तों ने बाबा श्याम सहित अन्य मंदिर में मनाया दीपोत्सव