नई दिल्ली। बेंगलुरु में लिव इन में रह रहे एक कपल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक सीमा नायक और मृतक राकेश नायक शहर के जिगानी इलाके में किराए के घर में एक साथ रहते थे, वहीं इनके शव पाए गए। पुलिस का मानना है कि दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और उसके बाद उन्होंने सुसाइड कर लिया। फिलहाल केस की तफ्तीश की जा रही है। सीमा पास ही में स्थित एक सुपरमार्केट में काम करती थी जबकि राकेश एक सिक्योरिटी फर्म में नौकरी करता था, दोनों मूल रूप से ओडिशा के निवासी थे। पड़ोसियों को घर के अंदर से बदबू आने पर इस घटना के बारे में पता चला।
पुलिस ने सीमा और राकेश दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं और आस पास के लोगों से इनके संबंध में जानकारी जुटा रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की। प्रारम्भिक तफ्तीश में जो बात सामने निकल कर आई है उसके मुताबिक राकेश शराब पीने का आदी था और इसको लेकर सीमा के साथ अक्सर उसका झगड़ा होता था। संभवत: घटना वाले दिन भी दोनों के बीच शराब या किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और पुलिस का ऐसा मानना है कि राकेश ने गुस्से में आकर आत्महत्या कर ली। वहीं राकेश के सुसाइड करने के बाद सीमा ने भी अपनी जान दे दी।
उन दोनों के शव घर के अंदर ही पड़े रहे। दो दिन बाद सोमवार को जब घर के अंदर से बदबू आनी शुरू हुई तो पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस जब खिड़की तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुई तो सीमा और राकेश दोनों को मृत अवस्था में पाया। पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है। जांच के बाद ही मौत की असल वजह और घटना का कारण पता चल सकेगा।
The post Bengaluru Live-In Couple Dies Under Suspicious Circumstances : बेंगलुरु में लिव इन में रह रहे कपल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका appeared first on News Room Post.
You may also like
NZ vs ENG 3rd T20: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को दिया बल्लेबाजी का न्यौता, कीवी टीम में हुआ बड़ा बदलाव
सिर्फ 1 मिनट तक अपनी जीभ को तालु से लगाये ऐसा` करने से जो चमत्कार होगा उसकी आपने कभी कल्पना नही की होगी जरूर पढ़े
IAS Syed Ali Murtaza Rizvi: शराब होलोग्राम टेंडर पर आईएएस-मंत्री में छिड़ी जंग, वरिष्ठ अधिकारी ने लिया VRS, तेलंगाना में सियासी पारा हाई
किन लोगों को रोज 1 इलाइची जरूर खानी चाहिए? डाइटीशियन ने` बताए हर दिन Elaichi खाने के फायदे
किरायेदारों के अधिकार: जानें क्या हैं आपके हक