नई दिल्ली। अमेरिकी टैरिफ विवाद के बीच भारत से व्यापार को लेकर ब्राजील के राजदूत केनेथ फेलिक्स हैक्ज़िंस्की दा नोब्रेगा ने कहा है कि भारत और ब्राजील मिलकर व्यापारिक चुनौतियों को नए अवसरों में बदल सकते हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के बीच पूर्व में हुई वार्ता का जिक्र करते हुए ब्राजील के राजदूत बोले कि दोनों ही नेताओं का ध्यान वैश्विक व्यापार के मामले में अनिश्चितताओं के बीच एक दीर्घकालिक स्ट्रैटेजिक रोडमैप तैयार करने पर है। ब्राजील के राजदूत का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब अभी दो दिन पहले ही ब्राजील के राजदूत लूला की पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर काफी लंबी बात हुई है।
Mumbai, Maharashtra: On U.S. President Donald Trump’s announcement of a 50% tariff on India and Brazil, Brazilian Ambassador to India Kenneth Felix Haczynski Da Nobrega says, "I think the comments were made by President Lula when he spoke with Prime Minister Modi yesterday. They… pic.twitter.com/T3zLH3J4fe
— IANS (@ians_india) August 9, 2025
राजदूत नोब्रेगा ने कहा, भारत की तकनीक ब्राजील को फार्मास्युटिकल्स जैसे क्षेत्र में बहुत लाभ पहुंचा सकती है। जबकि ब्राजील भारत को गहरे समुद्र में तेल अन्वेषण में अपग्रेड तकनीक मुहैया करा सकता है। इसके अलावा रक्षा क्षेत्र में भी दोनों देश अपने संबंधों को मजबूत करते हुए संयुक्त उद्यम बना सकते हैं। आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील और भारत दोनों ही देशों पर भारी भरकम 50 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।
टैरिफ की घोषणा के बाद ट्रंप ने कहा था कि ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा इस मुद्दे पर कभी भी मुझसे बात कर सकते हैं। जिसके जवाब में लूला ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि मैं इस मामले में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करूंगा। उन्होंने ट्रंप से बात करने से इनकार कर दिया था। लूला ने यह भी कहा था कि वो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात करेंगे मगर ट्रंप को फोन नहीं करेंगे क्योंकि ट्रंप इस मुद्दे पर बात करना ही नहीं चाहते हैं। इस बयान के लूला ने मोदी को फोन किया।
The post Brazilian Ambassador On US Tariff Dispute : अमेरिकी टैरिफ विवाद के बीच भारत से व्यापार को लेकर ब्राजील के राजदूत ने कह दी बड़ी बात appeared first on News Room Post.
You may also like
जम्मू-कश्मीर : कटरा को वंदे भारत मिलने पर मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू की जनता को दी बधाई
व्यस्त शेड्यूल से ब्रेक लेकर श्रिया पिलगांवकर ने की सोलो ट्रिप, यूनेस्को साइट पर की नाव की सवारी
160 सीटों की गारंटी देने वालों पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई?, शरद पवार पर फडणवीस का पलटवार
क्रेटा की बत्ती गुल करेगी मारुति! इस धांसू एसयूवी का खास लिमिटेड एडिशन हुआ पेश
बढ़ी हुई पेंशन दर कि भुगतान को लेकर नालंदा में कार्यक्रम आयोजित