नई दिल्ली। अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया विमान हादसे से संबंधित प्रारंभिक जांच रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय और संबंधित अधिकारियों को सौंप दी गई है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने दुर्घटना के बाद जुटाई गई शुरुआती जानकारी के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है। हालांकि इस रिपोर्ट में क्या है इस बात की जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि एएआईबी को फाइनल रिपोर्ट देने में तीन महीने का समय लग सकता है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।
आपको बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI171 जिसने अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी, टेकऑफ के तुरंत बाद ही क्रैश हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे में 274 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें से 241 लोग प्लेन में सवार थे जबकि 33 अन्य बीजे मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के लोग थे। दरअसल टेकऑफ के बाद प्लेन बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग के ऊपर क्रैश हुआ था। प्लेन में सवार सिर्फ एक व्यक्ति जीवित बचा था। गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी प्लेन में सवार थे और मृतकों में वो भी शामिल हैं।
सभी मृतकों के शव इस कदर जल गए थे कि उनकी पहचान करने के लिए उनके परिवारों से डीएनए सैंपल मैच कराना पड़ा। एयर इंडिया और टाटा समूह दोनों ने हादसे पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। काफी मशक्कत के बाद विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद हुआ था, हालांकि काफी क्षतिग्रस्त स्थिति में होने के चलते उसको डीकोड करने में परेशानी आ रही है। टेकऑफ के बाद पायलट ने एटीसी को इमरजेंसी की सूचना दी थी। एटीसी ने जब पायलट से संपर्क करने की कोशिश की तो वहां से कोई जवाब नहीं मिला और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
The post Air India Plane Crash : एयर इंडिया विमान दुर्घटना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट एएआईबी ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंपी appeared first on News Room Post.
You may also like
शराब की दुकानों को बंद करने का निर्णय जिलाधिकारी करेगें : आबकारी मंत्री
भाषा में राजनीति का प्रवेश नुकसानदायक है : प्रो. अनामिका राय
साले ने ईंट से कूचकर जीजा की कर दी हत्या, चार गिरफ्तार
इंडियन बैंक ने केंद्र सरकार को 1,616 करोड़ रुपये का लाभांश चेक दिया
(अपडेट) जमीन और बांकीपुर क्लब विवाद के कारण हुई पटना के व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या : डीजीपी