संभल। यूपी पुलिस के सीओ और पहलवान अनुज चौधरी का संभल सर्किल से तबादला कर दिया गया है। अनुज चौधरी को अब संभल जिले की ही चंदौसी सर्किल का सीओ बनाया गया है। संभल के सीओ के तौर पर अनुज चौधरी ने ईद से पहले एक बयान दिया था। इस बयान के कारण अनुज चौधरी के खिलाफ तमाम लोग और विपक्षी नेता आवाज उठा रहे थे। अनुज चौधरी ने कहा था कि होली साल में एक बार आती है और जुमा 52 बार आता है। अनुज चौधरी ने बयान में कहा था कि होली के रंगों से जो असहज महसूस करते हैं, उनको घर पर ही रहना चाहिए।
अपने बयान में अनुज चौधरी ने ये भी कहा था कि जो लोग बाहर निकलते हैं, उनको व्यापक सोच रखनी चाहिए। संभल के सीओ रहे अनुज चौधरी का कहना था कि त्योहारों को एक साथ मिलकर मनाना चाहिए। अनुज चौधरी के इस बयान से ‘होली एक दिन और जुमा 52 बार’ को ही उठाकर लोगों ने उनको निशाना बनाना शुरू किया था। इसके बाद यूपी पुलिस ने अनुज चौधरी पर जांच भी बिठाई थी। अनुज चौधरी को संभल से चंदौसी सर्किल भेजे जाने पर जिला पुलिस का कोई बयान नहीं आया है। संभल सर्किल की कमान एएसपी आलोक भाटी को सौंपी गई है।
ईद से पहले होली के दिन अलविदा की नमाज के बारे में अनुज चौधरी के बयान को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सही बताया था। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था कि पहलवान तो इसी तरह बोलेगा। संभल में 24 नवंबर 2024 को जमकर हिंसा हुई थी। स्थानीय शाही जामा मस्जिद का कोर्ट कमिश्नर सर्वे के दौरान बाहर उपद्रव किया गया था। उपद्रवियों ने संभल की शाही जामा मस्जिद के बाहर आगजनी और पथराव किया था। उपद्रवियों ने फायरिंग भी की थी। जिसमें 4 लोगों की जान गई थी। उपद्रवियों पर अनुज चौधरी ने सख्त रुख अपनाया था। अनुज चौधरी यूपी के कद्दावर मंत्री रहे आजम खान को भी टका सा जवाब देने के कारण चर्चा में रहे थे।
The post appeared first on .
You may also like
अगर आप चाहते हैं संभोग का दुगना आनंद, तो बस करें ये पाँच योगासन, जानें तरीका 〥
राजस्थान में पकड़ा गया पाकिस्तानी रेंजर, BSF ने किया गिरफ्तार...
सिर्फ फायदा नहीं ग्रीन टी के अधिक सेवन से पहुंचता है नुकसान भी, हो सकती हैं ये गंभीर समस्या…/ 〥
भूलकर भी नजरअंदाज न करें हाथ पैरों का ठंड पड़ जाना, वरना हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां../ 〥
पहलगाम हमले के बाद अलर्ट है भजनलाल सरकार, 500 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशियों को...