विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण के सबसे छोटे बेटे मार्क शंकर सिंगापुर में आग लगने की एक घटना में घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर के हाथ-पैर में चोट आई है। साथ ही धुएं की वजह से भी तबीयत बिगड़ी है। पवन कल्याण के छोटे बेटे सिंगापुर के ही स्कूल में पढ़ते हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक पवन कल्याण बेटे मार्क शंकर को देखने के लिए अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर सिंगापुर जा रहे हैं।
सिंगापुर में आग लगने की घटना मार्क शंकर के स्कूल में ही होने की जानकारी मिली है। पवन कल्याण अभी विशाखापट्टनम, मण्यम और अल्लूरी सीताराम राजू के दौरे पर थे। बेटे के घायल होने की जानकारी मिलने के बाद पवन कल्याण ने अपना दौरा रद्द कर दिया है। पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर का जन्म 10 अक्टूबर 2017 को हुआ था। उनकी मां का नाम अन्ना लेजनेवा है। जानकारी मिली है कि पवन कल्याण विशाखापट्टनम एयरपोर्ट से सीधे सिंगापुर रवाना हो जाएंगे। उनकी पत्नी भी बेटे को देखने के लिए साथ ही सिंगापुर जा सकती हैं।
राजनीति में आने से पहले पवन कल्याण एक्टर थे। पवन कल्याण ने साल 1996 में पहली फिल्म में काम किया था। तेलुगू फिल्मों में काम करने वाले पवन कल्याण के काफी फैंस हैं। भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा फीस लेने वालों में पवन कल्याण का नाम आता है। फोर्ब्स इंडिया की साल 2012 में आई सेलिब्रिटी लिस्ट में भी पवन कल्याण को शामिल किया गया था। पवन कल्याण को फिल्मफेयर अवॉर्ड समेत कई सम्मान मिल चुके हैं। आंध्र प्रदेश की सियासत में पवन कल्याण ने जनसेना पार्टी बनाकर अपने पैर जमाए। वो आंध्र प्रदेश की पीठापुरम सीट से विधायक चुने गए थे। पवन कल्याण ने बीते दिनों हिंदू बोर्ड बनाए जाने की भी खूब वकालत की थी। आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पद को संभालने के बाद भी पवन कल्याण हिंदुओं के लिए भी लगातार आवाज उठाते रहे हैं।
The post appeared first on .
You may also like
हसीन जहां का हलाला पर विवादित पोस्ट, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
यूपी में साइबर ठगी का नया तरीका: लड़कियों को पोर्न वीडियो दिखाकर पैसे मांगना
गुजरात में व्यवसायी ने बीमा के लिए बनाई अपनी मौत की झूठी कहानी
वडोदरा में डिलीवरी बॉय द्वारा युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला
छत्तीसगढ़ में 14 वर्षीय लड़के ने 7 साल की बच्ची की हत्या की