मुंबई। पहले शरद पवार ने कहा था कि वो अब चुनाव नहीं लड़ना चाहते। अब उनकी बेटी और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने चचेरे भाई और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के बारे में बया दिया है कि उनसे विचारधारा की लड़ाई है। सुप्रिया सुले ने कहा कि अजित पवार और उनकी पार्टी बीजेपी की सहयोगी है। इस वजह से वैचारिक लड़ाई रहेगी। सुप्रिया सुले ने मीडिया से ये भी कहा कि ये कहना मुश्किल है कि शरद पवार के साथ अजित पवार राजनीतिक रूप से जुड़ सकते हैं या नहीं। सुप्रिया सुले ने साफ कहा कि अजित पवार जब तक बीजेपी के साथ है, तो ऐसा आसान नहीं रहेगा। एनसीपी के दोनों गुटों के साथ आने में सबसे बड़ी यही चुनौती है।
सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र की बारामती सीट से अजित पवार और भतीजे युगेंद्र पवार के बीच चुनावी जंग पर कहा कि हम कांग्रेस और अजित पवार बीजेपी के साथ हैं। हम बीजेपी से लड़ रहे हैं और इसी वजह से उसके सहयोगी दलों से भी लड़ रहे हैं। सुप्रिया सुले ने ये भी कहा कि वो महाराष्ट्र के सीएम पद की रेस में नहीं हैं। सुप्रिया सुले ने कहा कि वो चुनाव नहीं लड़ रही हैं। शरद पवार की सांसद बेटी ने ये भी कहा कि हम अपने सहयोगी दलों को साथ लेकर चलेंगे। सुप्रिया सुले ने ये दावा किया कि लोकसभा चुनाव के नतीजों ने महाराष्ट्र में लोगों के भ्रम को दूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि महाराष्ट्र में पार्टियों को अवैध तरीके से तोड़ा गया।
जब सब साथ थे! शरद पवार, सुप्रिया सुले और अजित पवार की फाइल फोटो।सुप्रिया सुले ने कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार बनने पर शिंदे सरकार की लाडकी बहिन योजना के तहत महिलाओं को वित्तीय मदद बढ़ाई जाएगी। शिंदे सरकार ने लाडकी बहिन योजना के तहत हर महीने 1500 रुपए देने का एलान किया है। वहीं, सुप्रिया सुले ने कहा कि महंगाई बढ़ रही है। दिवाली के दौरान भी चीजों की बिक्री कम रही। उन्होंने कहा कि इसी वजह से कांग्रेस की सरकार महिलाओं के लिए संजय गांधी योजना लाई थी।
The post appeared first on .
You may also like
Redmi A4 5G Set for India Launch: Everything We Know So Far
भारत-भूटान सीमा पर दर्रांगा इमिग्रेशन चेक पोस्ट का उद्घाटन
दिल्ली भाजपा ने बिजली वितरण कंपनियों के घाटे पर उठाए सवाल, कहा रिश्वत है कारण
अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत,जांच में जुटी पुलिस
स्वच्छ महाकुम्भ : मेला क्षेत्र में 15 दिसम्बर तक होंगे डेढ़ लाख शौचालय