Transfer Express ran late night in UP: प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कुल 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस फेरबदल में कई जिलों के जिलाधिकारी और महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी बदले गए हैं। वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संतकबीरनगर और भदोही जिलों के जिलाधिकारी के साथ-साथ वाराणसी के मंडलायुक्त की जिम्मेदारी भी बदली गई है। सूचना निदेशक शिशिर को भी नई जिम्मेदारी मिली है।
एल वेंकटेश्वरलू से प्रमुख सचिव परिवहन और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अध्यक्ष का पद लेकर, अब उन्हें समाज कल्याण, सैनिक कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी, दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम विकास संस्थान और अनुसूचित जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान का जिम्मा सौंपा गया है। अमित गुप्ता को परिवहन विभाग और यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
डीएम हापुड़ प्रेरणा शर्मा अब निदेशक सूडा होंगी, जबकि मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे डीएम हापुड़ बनाए गए हैं। संजय कुमार मीणा अब उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण होंगे। शाश्वत त्रिपुरारी को सीडीओ गोरखपुर बनाया गया है। रविंद्र कुमार बरेली से आजमगढ़ के डीएम बनाए गए हैं।
आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव होंगे। अविनाश सिंह अंबेडकरनगर से डीएम बरेली और अनुपम शुक्ला ऊर्जा विभाग से डीएम अंबेडकरनगर बने हैं। इंद्रजीत सिंह लखनऊ के नगर आयुक्त से ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव बनाए गए। गौरव कुमार प्रयागराज से लखनऊ नगर आयुक्त और हर्षिका सिंह सीडीओ प्रयागराज नियुक्त हुई हैं।
गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी विशेष सचिव स्वास्थ्य विभाग, अविनाश कुमार झांसी से डीएम गाजीपुर, मृदुल चौधरी महोबा से झांसी, गजल भारद्वाज डीएम महोबा और महेंद्र सिंह तंवर संत कबीरनगर से कुशीनगर के जिलाधिकारी बनाए गए हैं।
विशाल भारद्वाज कुशीनगर से विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय और आलोक कुमार माध्यमिक शिक्षा विभाग से डीएम संत कबीरनगर नियुक्त हुए। डॉ. उज्ज्वल कुमार एमएसएमई विभाग से यूपी मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन के एमडी और पुलकित खरे कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक होंगे। शिशिर सूचना विभाग से खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाए गए।
भदोही के डीएम विशाल सिंह को सूचना एवं संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी मिली है, जबकि शैलेश कुमार भदोही के डीएम बनाए गए हैं। अनुभव सिंह मुरादाबाद विकास प्राधिकरण और शाहिद अहमद सीडीओ श्रावस्ती नियुक्त किए गए। जगदीश को सचिव गृह विभाग और अभय सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद नियुक्त हुए हैं।
वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम अब मंडलायुक्त बनाए गए हैं। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव नियुक्त हुए हैं। वहीं, विशेष सचिव मुख्यमंत्री सत्येंद्र कुमार वाराणसी के नए जिलाधिकारी होंगे।
The post first appeared on .
You may also like
Result 2025- AP SSC ने 10वीं का परिणाम जारी किया, ऐसे करें चेंक
BPSC 70th Mains Exam 2025- BPSC की 70वीं मुख्य परीक्षा रद्द नहीं होगी, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्यों दिया ऐसा आदेश
Garena Free Fire MAX Redeem Codes for April 24: Unlock Exclusive Skins, Diamonds, Weapons & More
धर्म परिवर्तन: मुस्लिम पिता और बेटे को मौलवी ने किया इतना परेशान कि अपना लिया “हिंदू धर्म”, पूरी कहानी जान हैरान रह जाएंगे आप ♩
SIP TIPS- अगर सुकुन से काटना चाहते हैं बुढ़ापा, तो इस उम्र में करें SIP शुरु