भोजपुरी सिनेमा की दुनिया बाहर से जितनी ग्लैमरस और चकाचौंध भरी दिखती है,उसके अंदर उतने ही स्याह राज दफन हैं। समय-समय पर कई एक्ट्रेसेस इस इंडस्ट्री के'काले सच'यानी कास्टिंग काउच पर बात करती रही हैं। अब इस लिस्ट में एक और हिम्मतवाला नाम जुड़ गया है- एक्ट्रेसमहिमा गुप्ताका।महिमा ने एक एक्सक्लूसिव बातचीत में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के उस खौफनाक चेहरे से पर्दा उठाया है,जिसका सामना लगभग हर नई लड़की को करना पड़ता है।क्या खुलासा किया महिमा गुप्ता ने?महिमा ने बताया कि जब वह इंडस्ट्री में नई थीं,तो उन्हें भी'कॉम्प्रोमाइज'करने के लिए कहा गया था। उन्होंने बताया, "मुझे कई लोगों ने सीधे-सीधे कहा कि अगर बड़ी फिल्म और बड़े स्टार्स के साथ काम करना है,तो'एडजस्ट'करना पड़ेगा।"उन्होंने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि कई बार लोग उन्हें रात में मिलने के लिए बुलाते थे और काम के बदले फेवर की मांग करते थे। महिमा ने साफ किया कि उन्होंने कभी भी ऐसा कोई गलत कदम नहीं उठाया और हमेशा अपने टैलेंट पर भरोसा रखा।जब छोड़नी पड़ी थी फिल्ममहिमा ने एक चौंकाने वाली घटना का जिक्र करते हुए बताया कि वह एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं,लेकिन जब उन पर कॉम्प्रोमाइज करने का दबाव बहुत ज्यादा बढ़ गया,तो उन्होंने उस फिल्म को बीच में ही छोड़ना बेहतर समझा। उन्होंने कहा, "मैं गलत तरीके से सफलता पाने की बजाय सम्मान के साथ काम करना पसंद करूंगी।"नई लड़कियों को दी सलाहमहिमा गुप्ता ने इंडस्ट्री में आने वाली नई लड़कियों को एक कड़ा संदेश भी दिया। उन्होंने कहा, "अपने टैलेंट पर विश्वास रखो। शॉर्टकट के चक्कर में मत पड़ो। हो सकता है कि सही रास्ते पर चलकर सफलता देर से मिले,लेकिन वह टिकाऊ और सम्मानजनक होगी।"महिमा का यह सनसनीखेज खुलासा एक बार फिर भोजपुरी इंडस्ट्री के उस अंधेरे कोने की ओर इशारा कर रहा है, जहां आज भी कई लड़कियां कास्टिंग काउच का शिकार होती हैं।
You may also like
America: ट्रंप के इस फैसले से हिले दुनिया के पूरे देश, अब लगा दिया इस चीज पर 100 प्रतिशत टैरिफ, भारत पर पड़ेगा ज्यादा असर
सिर्फ न्यूनतम मजदूरी नहीं, रोजगार की संभावना भी देखें...सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कही ये बात
दे कॉल हिम ओजी: छठे दिन की कमाई में गिरावट, फिर भी 150 करोड़ का आंकड़ा पार
Bigg Boss 19 Promo: फरहाना ने अशनूर की परवरिश पर उठाए सवाल तो मचा बवाल, रैंकिंग टास्क से मचा कोहराम
एक करोड़ तैयार रखो नहीं तो... कपिल शर्मा को धमकाने वाला आरोपी न्यायिक हिरासत में, गैंगस्टर के वायरल मैसेज से मिला आइडिया