News India live, Digital Desk: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। इसी बीच, पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलीबारी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। लगातार कई दिनों से पाकिस्तानी सैनिक जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी कर रहे हैं, जिसका भारतीय सेना ने मजबूती से जवाब दिया है।
30 अप्रैल से 1 मई 2025 की रात पाकिस्तान की सेना ने कुपवाड़ा, उरी और अखनूर सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की। इसके तुरंत बाद भारतीय सेना ने भी करारा और संतुलित जवाब देकर पाकिस्तान को संदेश दिया कि भारत किसी भी उकसावे को सहन नहीं करेगा।
गोलीबारी की घटना को गंभीरता से लेते हुए भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है। दोनों देशों के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने हॉटलाइन के जरिए बातचीत की, जिसमें भारतीय पक्ष ने पाकिस्तान द्वारा युद्धविराम उल्लंघन पर कड़ी आपत्ति जताई। हालांकि सैन्य सूत्रों के मुताबिक यह बातचीत नियमित साप्ताहिक संवाद का हिस्सा थी, लेकिन भारत ने स्पष्ट किया कि संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने फरवरी 2021 में नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने और 2003 के युद्धविराम समझौते को लागू करने का वादा किया था। इसके बावजूद पाकिस्तान लगातार गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है।
इससे पहले भी 29 और 30 अप्रैल की रात जम्मू जिले के परगवाल और राजौरी जिले के सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टरों में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी हुई थी, जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया था। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद से लगातार तनाव बढ़ा है, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी।
भारत ने सिंधु जल समझौते को निलंबित कर पाकिस्तान पर दबाव बढ़ा दिया है। जवाब में पाकिस्तान लगातार नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी कर अपनी हताशा दिखा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 3,323 किलोमीटर लंबी सीमा है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय सीमा, नियंत्रण रेखा और सियाचिन क्षेत्र शामिल हैं।
The post first appeared on .
You may also like
अप्रैल में महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर और किआ की एसयूवी बिक्री में उछाल
चीख-चिल्लाते रहे दुकानदार, नहीं रुका बुलडोजर…रौंद डाली लाखों की सब्जी, महिलाएं बोलीं- हम गरीब लोग, कहां जाएंगे 〥
जींद : स्टोरेज टैंक व नए नलकूप से मिलेगी जल संकट से निजात
कुल्लू जिला के शारसी में सात मई को होगा 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम, मुख्यमंत्री सुक्खू करेंगे अध्यक्षता
सत्ता में रहकर कांग्रेस ने नहीं की जातिगत जनगणना, अब कर रही श्रेय की राजनीति : सुरेश कश्यप