News India Live, Digital Desk: राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक पाकिस्तानी जासूस की गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इस गिरफ्तारी को बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि पहले से ही राजस्थान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की नजर में रहा है।
गुरुवार को जैसलमेर के जीरो आरडी मोहनगढ़ इलाके से गिरफ्तार हुए व्यक्ति का नाम पठान खान (40 वर्ष) है। पठान खान पर भारत की संवेदनशील सामरिक जानकारियां और सेना से संबंधित तस्वीरें और वीडियो पाकिस्तान की ISI एजेंसी तक पहुंचाने का आरोप है। सुरक्षा एजेंसियों की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पठान खान 2019 में पाकिस्तान गया था, जहां उसके कई रिश्तेदार रहते हैं। इसी दौरान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से उसका संपर्क होने का शक जताया जा रहा है।
पठान खान के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच जयपुर में की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां पठान खान से पूछताछ कर रही हैं ताकि उसके नेटवर्क और पाकिस्तान में बैठे उसके आकाओं तक पहुंचा जा सके।
You may also like
वो दासी जिसकी ऑटोमन साम्राज्य के सुल्तान से हुई शादी, आज भी पहचान को लेकर रहस्य बरक़रार
Jio ने अपने यूजर्स को किया खुश, अपने इस खास ऑफर की बढ़ा दी वैलिडिटी, अब 25 मई तक मिलेगा लाभ
मॉक ड्रिल को लेकर गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक शुरू, कई अधिकारी भी मौजूद
बीपीएससी टीआरई-3 अभ्यर्थियों पर पटना में लाठीचार्ज, सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग तेज
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया श्रमदान, कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से स्वच्छता अभियान की हुई शुरुआत