Top News
Next Story
Newszop

फतेहाबाद: घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड

Send Push

फतेहाबाद, 20 सितंबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मनदीप कौर ने बताया कि भारत चुनाव आयोग द्वारा चुनावी प्रक्रिया को लेकर सभी महत्वपूर्ण कार्य ऑनलाइन कर दिए गए हैं। इनमें डिजिटल मतदाता पहचान पत्र या इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड यानी ई-ईपीआईसी की सुविधा शामिल हैं। अगर मतदाता की वोटर आईडी कहीं गुम हो गई है या फिर वह वोटर कार्ड की डिजिटल कॉपी सहेज कर रखना चाहता है, तो वोटर हेल्पलाइन एप या फिर चुनाव आयोग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू वोटर्स डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट आईएन से अपना वोटर कार्ड आसानी से मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं।

डिजिटल वोटर कार्ड ई-ईपीआईसी को डिजी लॉकर में भी अपलोड किया जा सकता है। इसके अलावा इसे प्रिंट भी कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ई-ईपीआईसी वोटर कार्ड ओरिजिनल वोटर आईडी कार्ड का एक नॉन-एडिटेबल पीडीएफ वर्जन है। वोटर आईडी के पीडीएफ वर्जन को भी आइडेंटिटी के साथ एड्रेस प्रुफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस डिजिटल आईडी प्रुफ को आसानी से एक्सेस करने के लिए मोबाइल फोन या डिजीलॉकर में स्टोर करके रखा जा सकता है।

ई-ईपीआईसी को डाउनलोड करने की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को मतदाता सेवा पोर्टल पर विजिट करना होगा। वहां पर सुझाए गए अनेक विकल्प में से सही विकल्प को चुने। नए यूजर को पहले रजिस्टर करना होगा। उसके बाद अब ई-ईपीआईसी डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद ई-ईपीआईसी नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर को दर्ज करें। अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा तथा इसके बाद ई-ईपीआईसी डाउनलोड का विकल्प सामने होगा। जहां से मतदाता अपना ई-ईपीआईसी डाउनलोड कर सकता है।

Loving Newspoint? Download the app now