भारत में कई धर्मगुरु हैं. कुछ समय पहले तक पाखंडी बाबाओं की भरमार लगी रहती थी. बिना किसी तर्क के ये बाबा उटपटांग बातें कर सिर्फ लोगों को मुर्ख बनाने का काम करते थे. लेकिन समय के साथ लोग जागरूक होते गए और ऐसे पाखंडी बाबाओं का धंधा चौपट होता गया.
आज के समय में लोगों का रुझान ऐसे गुरुओं की तरफ होने लगा है जो बेबाकी से जवाब देते हैं. घुमा-फिरा कर जवाब देने वाले बाबा की जगह लोग अब टू द पॉइंट बात करने वाले बाबाओं की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. इन बाबाओं को किसी चमत्कार की जरुरत नहीं पड़ती. लोगों की समस्याएं सुनने के बाद ये बाबा वो जवाब देते हैं जो प्रैक्टिकल तौर पर सही होता है. सोशल मीडिया पर चाहे प्रेमानंद महाराज हों या अनिरुद्धाचार्य जी,
इनके वीडियोज खूब वायरल होते हैं.लड़की चाहे गुरु का साथ
अनिरुद्धाचार्य जी का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की को बाबा के पास अपने मन की बता कहते सुना गया. लड़की ने बाबा को बताया कि वो तीन-चार दिन से उनके आश्रम में रह रही है. अब वो वापस नहीं जाना चाहती. उसका मन बाबा के पास ही रहने का है. लड़की की बात सुनने के बाद बाबा ने जो जवाब दिया, उसने सबको हंसने पर मजबूर दिया.
जवाब ने जीता लोगों का दिल
जहां ऐसे सवालों के जवाब पाखंडी बाबा घुमाकर देते, वहीं अनिरुद्धाचार्य जी ने इसका बेहद सीधा जवाब दिया. बाबा ने कहा कि पक्का इस लड़की से उसकी मां घर का काम करवाती होगी. इसी वजह से ये अपने घर नहीं जाना चाहती है. सोशल मीडिया पर बाबा के इस जवाब ने लोगों का दिल जीत लिया. कई ने बाबा की बात से सहमति जताई. घर के काम से बचने के लिए लड़की आश्रम में रहना चाहती होगी, ऐसी बातें कमेंट सेक्शन में खूब पढ़ने को मिली.
You may also like
IPL 2025: पवेलियन लौटे बल्लेबाज को बुलाया वापस, हैदराबाद के खिलाड़ी देखते रह गए, अंपायर ने काट दिया बवाल
मैडगास्कर में कछुओं की तस्करी का मामला: बदबू से खुला राज़
महिला को प्रेग्नेंसी के कारण नौकरी से निकाले जाने पर मिला बड़ा मुआवजा
आगरा में ससुर ने बहू की हत्या की, परिवार में मचा कोहराम
रेलवे अधिकारी की बेटी के खोए जूते: पुलिस की मेहनत से मिली सफलता