Next Story
Newszop

तिलक वर्मा के रिटायर्ड आउट होने पर मचा बवाल, हार्दिक पांड्या ने फैसले पर क्या कहा; सूर्यकुमार नाखुश

Send Push

लखनऊ सुपर जायंट्स ने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम की शुरुआत खराब रही।

टीम ने तीन ओवर के अंदर ही दो विकेट गंवाए। इसके बाद नमन और सूर्यकुमार ने पारी को संभाला। नमन के आउट होने के बाद सूर्यकुमार ने तिलक के साथ मुंबई के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। इस दौरान तिलक वर्मा धीमी पारी खेलते हुए दिखे और इसी वजह से 19वें ओवर के दौरान मुंबई के खेमे से तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट होने का मैसेज आया। हालांकि कई पूर्व क्रिकेटर्स ने इस फैसले को गलत बताया है।

मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान तिलक वर्मा 23 गेंद में 25 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके लगाए। सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद तिलक वर्मा बड़ा शॉट नहीं लगा पा रहे थे, जिससे हार्दिक पांड्या पर दबाव बढ़ रहा था। 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर तिलक वर्मा रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। तिलक की जगह मुंबई ने मिचेल सैंटनर को क्रीज पर उतारा। हालांकि मुंबई के इस फैसले की पूर्व क्रिकेटर्स ने जमकर आलोचना की है। सूर्यकुमार यादव भी टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से निराश दिखे और उन्होंने कोच महेला जयवर्धने से इस मामले पर बात भी की।

मैच के 19वें ओवर में मुंबई की टीम ने तिलक वर्मा को रिटायर आउट करने का फैसला किया लेकिन टीम को इसका कोई फायदा नहीं हुआ। तिलक ने 23 गेंद में 25 रन बनाए। शार्दुल ने 19वें ओवर की शुरुआती पांच गेंद पर सिर्फ पांच रन दिए, जिसके बाद मुंबई की टीम ने तिलक वर्मा को रिटायर आउट करने का फैसला किया। उनकी जगह मैदान पर आये सेंटनर ने दो रन के साथ खाता खोला।

मुंबई को आखिरी ओवर में 22 रन की जरूरत थी और हार्दिक ने आवेश के खिलाफ छक्का लगाकर रोमांच बढ़ा दिया लेकिन इस गेंदबाज ने आखिरी पांच गेंदों में हार्दिक को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और लखनऊ 12 रन से जीत दिला दी। आखिरी ओवर में हार्दिक ने स्ट्राइक भी रोटेट नहीं किया, जिसके कारण तिलक को रिटायर आउट करने के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं।

हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद तिलक के रिटायर्ड आउट होने के फैसले पर कहा, ''हमें कुछ बड़े शॉट की जरूरत थी। क्रिकेट में कुछ ऐसे दिन होते हैं, जब आपके बल्ले से बड़े शॉट नहीं निकलते हैं। अच्छा क्रिकेट खेलो। मैं इसे सिंपल रखना पसंद करता हूं। बेहतर निर्णय लेना पसंद करता हूं।

मुंबई के कप्तान पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 36 रन देकर पांच विकेट चटकाए लेकिन लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद आठ विकेट पर 203 रन बनाए। जीत के लिए 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन ही बना सकी।

Loving Newspoint? Download the app now