Sania Mirza Dating Farah Khan- सानिया मिर्जा की पूरी लाइफ काफी उतार चढ़ाव वाली रही है। टेनिस सनसनी और फिर शोएब मलिक से शादी। हर वक्त वो अपने फैसलों को लेकर खबरों का हिस्सा रही हैं।
लेकिन इस वक्त कुछ ऐसा सामने आया है जो कि आपको हैरान करने के लिए काफी है। शोएब मलिक से अफेयर के बाद सानिया मिर्जा ने शादी की थी लेकिन ये शादी कुछ ही सालों में तलाक में बदल गई थी।
लेकिन अब कुछ ऐसा सामने आया है जो कि आपको हैरान करने के लिए काफी है। बता दें कि सानिया मिर्जा अपने बच्चे के सहारे जिंदगी बिता रही हैं लेकिन ये चौकाने वाली बात अब सामने आ गई है।
डेटिंग का ऐलान
साल 2025 आते ही सानिया मिर्जा ने मूव ऑन करने का फैसला लिया है और खुद एक ऐसा ऐलान किया है जो उनके फैंस के लिए काफी चौकाने वाला है। दरअसल सानिया मिर्जा 2025 आते ही किसी को डेट कर रही हैं।
उन्होने पहली डेट के बाद खुद उसके नाम का खुलासा किया है। क्या आप जानते हैं कि वो कौन है जिसके साथ सानिया डेट पर गईं? अगर आप कुछ गलत सोच रहे है तो रुकिए क्योंकि वो किसी और के साथ नहीं बल्कि फराह खान के साथ पहुंची थीं।
जन्मदिन पर डेटिंग
दरअसल फराह खान के जन्मदिन के मौके पर कई हस्तियां पहुंची थीं और उनमें से एक सानिया मिर्जा भी थीं। उन्होने लिखा, "सभी की पसंदीदा और खासकर मेरी पसंदीदा को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मेरी पसंदीदा डेट, फराह खान।" इसके बाद से उनको लेकर चर्चा हो रही है। बता दें कि फराह खान ने इसको लेकर किसी तरह का कोई रिएक्शन फिलहाल नहीं दिया है।
सानिया मिर्जा तलाक के बाद से काफी खबरों का हिस्सा रही हैं। उनके पूर्व पति शोएब मलिक ने दूसरी शादी कर ली थी जबकि सानिया मिर्जा की तरफ से अभी किसी तरह की कोई बात सुनने को नहीं मिली है।
You may also like
अफ़्रीका में कैसे किया हथियारबंद बाइक सवारों ने झारखंड के मज़दूरों का अपहरण, परिवार ने क्या बताया?
कपड़े बेचने वाली मशहूर कंपनी पर साइबर अटैक, कंप्यूटर लॉक, साफ हो गए 7 हजार करोड़ रुपये!
'तेरे गिरने के पीछे कोई अपना होगा...' झूठ का 'पर्दाफाश' होने पर नेहा कक्कड़ ने चलाया पुराना पैंतरा! हुईं भावुक
RJ Mahvash ने दिया चहल की हैट्रिक पर रिएक्शन, सोशल मीडिया पर लिखा, 'गॉड मोड ऑन'
किस जाति के कितने लोग देश में हैं? लेकिन यह जानने के लिए मोदी सरकार को कितनी पापड़ बेलनी पड़ेगी, इसे समझिए