जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के नतीजे आ गये हैं। आइसा के नीतीश कुमार छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं और डीएसएफ की मुंतेहा फातिमा महासचिव तथा मनीषा उपाध्यक्ष के पद पर विजयी हुई हैं।
नीतीश ने कहा- हम छात्रों और उनके कल्याण के लिए काम करेंगे
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव परिणाम आने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि हम छात्रों और उनके कल्याण के लिए काम करेंगे।
जेएनयू लाल था और लाल ही रहेगा
नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष मनीषा ने कहा कि इस जीत का श्रेय विश्वविद्यालय को जाता है। जेएनयू लाल था और लाल ही रहेगा। हमने हमेशा छात्रों के लिए काम किया और उनकी आवाज उठाई और हम भविष्य में भी यह काम करते रहेंगे।
अधिकारों के लिए लड़ेंगे
नवनिर्वाचित महासचिव मुन्तेहा फातिमा ने कहा कि हम छात्रों के अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे।
अगली बार चार सीटें जीतेगी एबीवीपी
नवनिर्वाचित संयुक्त सचिव वैभव मीणा ने कहा कि हमने एक दशक के बाद यह जीत हासिल की है और अगले चुनाव में एबीवीपी सभी चार सीटें जीतेगी।
You may also like
जेल में मुस्कान इस लिये बनना चाहती है वकील, अब करेगी पढ़ाई
जितेश शर्मा Rocked अज़मतुल्लाह ओमरजाई Shocked, RCB के विकेटकीपर ने एक हाथ से लपका बवाल कैच; देखें VIDEO
केंद्र ने सीएसएस और सीएस के मूल्यांकन और अनुमोदन की 5 वर्षीय प्रक्रिया शुरू की
भाजपा को बड़ा झटका: नगरोटा के वरिष्ठ नेता कुलदीप राज शर्मा ने थामा नेशनल कांफ्रेंस का दामन
जीसीडब्ल्यू गांधी नगर में सिविल डिफेंस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम, 250 छात्राओं ने लिया भाग