अगली ख़बर
Newszop

IND vs SA WC Final Toss Timing: महिला वर्ल्ड कप के फाइनल का टॉस कितने बजे होगा? यहां जान लीजिए

Send Push
नई दिल्ली: नवंबर का महीना और भारत में वर्ल्ड कप का फाइनल.... ऐसा 2 साल पहले भी हो चुका है। 2023 का मेंस वर्ल्ड कप का फाइनल भी नवंबर के महीने में भारत में खेला गया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल था, जिसमें मेजबानों को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब एक बार फिर नवंबर के महीने में भारत में महिला वर्ल्ड कप का फाइनल होने जा रहा है।

इस बार भारत की बेटियां फाइनल में पहुंची हैं और उनका सामना साउथ अफ्रीका से होने वाला है। भारत की टीम और उनके फैंस दोनों ही यह चाहेंगे कि 2023 की तरह इस बार उनको फाइनल में हार का सामना न करना पड़े। आइये, ऐसे में आपको बताते हैं कि मैच से पहले टॉस कब होगा।

कब होगा है भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप का फाइनल?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। बारिश की वजह से मैच समय पर शुरू नहीं हुआ। टॉस मैच शुरू होने के आधे घंटे पहले होता है। बता दें कि मैच भारतीयसमयनुसार दोपहर 5 बजे शुरू होगा। ऐसे में टॉस दोपहर 4 बजकर 32 मिनट पर होगा। जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बैटिंग करने को देख सकती है। बता दें कि महिला वनडे में भारत का पलड़ा साउथ अफ्रीका पर भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच 34 मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 20 तो साउथ अफ्रीका ने 13 जीते हैं। 1 मैच का कोई रिजल्ट नहीं आया है।

मैच के लिए दोनों टीमें- भारत- शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, हरलीन देयोल, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री

साउथ अफ्रीका- लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिजैन कैप, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसेन, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, मसाबाता क्लास, तुमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शांगासे, काराबो मेसो।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें