नई दिल्ली: आखिरकार अमेरिका भी इजरायल-ईरान जंग में कूद पड़ा है। डोनाल्ड ट्रंप ने खुद सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया है। ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका ने ईरान की 3 न्यूक्लियर साइट को निशाना बनाया है। ट्रंप ने बताया कि अमेरिकी जेट अभियान पूरा करके ईरान के हवाई क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकल चुके हैं।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि 'हमने ईरान में तीन परमाणु स्थलों पर अपना बहुत सफल हमला पूरा कर लिया है, जिसमें फोर्डो, नतांज़ और इस्फाहान शामिल हैं। सभी फाइटर जेट अब ईरान के हवाई क्षेत्र से बाहर हैं। फोर्डो पर बमों का पूरा पेलोड गिराया गया है। हमारे महान अमेरिकी योद्धाओं को बधाई। दुनिया में कोई और सेना नहीं है, जो ऐसा कर सकती थी। अब शांति का समय है!'
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान में अमेरिका के सफल सैन्य अभियान के बारे स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे वॉउट हाउस से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'यह संयुक्त राज्य अमेरिका, इज़राइल और दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। ईरान को अब इस युद्ध को समाप्त करने के लिए सहमत होना चाहिए।'
फोर्डो परमाणु संयंत्र नष्ट
डोनाल्ड ट्रंप ने एक पोस्ट में संकेत दिया है कि ईरान का फोर्डो परमाणु संयंत्र नष्ट हो गया है। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर एक ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस अकाउंट से पोस्ट शेयर की है, जिसमें दावा किया गया है कि 'फोर्डो इज गॉन' (फोर्डो खत्म हो गया है)। फोर्डो ईरान का सबसे प्रमुख और अतिसुरक्षित परमाणु संयंत्र माना जाता है। यह कोम शहर के पास पहाड़ के नीचे बनाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह संयंत्र पहाड़ के अंदर 80 मीटर की गहराई में स्थित है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस गहराई में संयंत्र को नष्ट करने के लिए 30000 पाउंड (13.3 टन) के बंकर बस्टर बमों की जरूरत होगी। इस तरह की क्षमता केवल अमेरिका के ही पास है, इसलिए कहा जा रहा था कि इजरायल को इस सुविधा को नष्ट करने के लिए युद्ध में अमेरिका की आवश्यकता होगी। रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अमेरिका ने ईरान के परमाणु सुविधाओं को निशाना बनाने के लिए बी-2 बमवर्षक विमानों का इस्तेमाल किया है।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि 'हमने ईरान में तीन परमाणु स्थलों पर अपना बहुत सफल हमला पूरा कर लिया है, जिसमें फोर्डो, नतांज़ और इस्फाहान शामिल हैं। सभी फाइटर जेट अब ईरान के हवाई क्षेत्र से बाहर हैं। फोर्डो पर बमों का पूरा पेलोड गिराया गया है। हमारे महान अमेरिकी योद्धाओं को बधाई। दुनिया में कोई और सेना नहीं है, जो ऐसा कर सकती थी। अब शांति का समय है!'
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान में अमेरिका के सफल सैन्य अभियान के बारे स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे वॉउट हाउस से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'यह संयुक्त राज्य अमेरिका, इज़राइल और दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। ईरान को अब इस युद्ध को समाप्त करने के लिए सहमत होना चाहिए।'
फोर्डो परमाणु संयंत्र नष्ट
डोनाल्ड ट्रंप ने एक पोस्ट में संकेत दिया है कि ईरान का फोर्डो परमाणु संयंत्र नष्ट हो गया है। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर एक ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस अकाउंट से पोस्ट शेयर की है, जिसमें दावा किया गया है कि 'फोर्डो इज गॉन' (फोर्डो खत्म हो गया है)। फोर्डो ईरान का सबसे प्रमुख और अतिसुरक्षित परमाणु संयंत्र माना जाता है। यह कोम शहर के पास पहाड़ के नीचे बनाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह संयंत्र पहाड़ के अंदर 80 मीटर की गहराई में स्थित है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस गहराई में संयंत्र को नष्ट करने के लिए 30000 पाउंड (13.3 टन) के बंकर बस्टर बमों की जरूरत होगी। इस तरह की क्षमता केवल अमेरिका के ही पास है, इसलिए कहा जा रहा था कि इजरायल को इस सुविधा को नष्ट करने के लिए युद्ध में अमेरिका की आवश्यकता होगी। रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अमेरिका ने ईरान के परमाणु सुविधाओं को निशाना बनाने के लिए बी-2 बमवर्षक विमानों का इस्तेमाल किया है।
You may also like
इजरायल के 160 हमलों के बाद घुटनों पर आई सीरिया की अल-शरा सरकार, ड्रूज इलाके से वापस बुलाने शुरू किए सैनिक, लागू हुआ युद्धविराम
3 बार सांप के काटने के बाद भी नहीं डरे सीकर के आवीश, 'स्नैक मैन ऑफ रणथम्भौर' बनकर बचा चुके हैं सैकड़ों सांपों की ज़िंदगियां
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित, ज्वेल एंड्रू और जेदियाह ब्लेड्स को पहली बार मौका
Sports News- टेस्ट फॉर्मेट में इन खिलाड़ियों ने बनाएं नंबर 4 पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रन, जानिए इनके बारे में
SIR पर आपत्ति के बाद गठबंधन धर्म निभाने में जुटी टीडीपी, बिहार की चुनावी प्रक्रिया से किया किनारा