वॉशिंगटन: अमेरिका चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत कमला हैरिस और डेमोक्रेटिक पार्टी के अलावा एक और शख्स के लिए बड़ा झटका साबित हुई है। ये शख्स अमेरिकी लेखक एलन लिक्टमैन हैं, जो दशकों से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के नास्त्रेदमस के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। चुनावी नतीजों की सटीक भविष्यवाणी के लिए मशहूर एलन लिक्टमैन ने कमला हैरिस को विजेता अनुमानित किया था लेकिन चुनाव में वह गलत साबित हुए और डोनाल्ड ट्रंप की जीत हुई है।लिक्टमैन ने अपने चाबी वाले मॉडल 'की टू व्हाइट व्हाइट हाउस ' से राष्ट्रपति चुनावों के परिणामों की भविष्यवाणी करके कई बार राजनीतिक विश्लेषकों को मोहित किया था लेकिन इस बार वह चूक गए। लिक्टमैन की कमला हैरिस के राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी पूरी तरह से गलत साबित हुई। लिक्टमैन की गलत गणना उनके मॉडल की भविष्य और इस साल के राजनीतिक परिदृश्य पर उनके दूसरे दावों के बारे में भी सवाल उठाती है। लिक्टमैन ने बनाया है खास मॉडललिक्टमैन का पूर्वानुमान मॉडल ऐतिहासिक पैटर्न पर केंद्रित है। साल 1981 में उन्होंने 13 'व्हाइट हाउस की चाबी" प्रणाली तैयार की थी। ये मॉडल 13 सत्य/असत्य कथनों पर आधारित एक प्रणाली है जो राष्ट्रपति चुनाव के आस-पास की स्थितियों को दर्शाती है। इसमें अगर पांच या उससे कम कुंजियां झूठी हैं, तो यह राजनीतिक स्थिरता का संकेत देती है और मौजूदा पार्टी के जीतने की उम्मीद है। छह या अधिक गलत हैं, तो यह एक प्रमुख राजनीतिक बदलाव का संकेत देता है, जिसमें वर्तमान पार्टी की हार की भविष्यवाणी की जाती है।मंगलवार को नतीजों के ऐलान से पहले लिक्टमैन ने दावा किया था कि कमला हैरिस अपने प्रतिद्वन्द्वी डोनाल्ड ट्रंप पर भारी पड़ते हुए राष्ट्रपति बनने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बीते 40 साल से वह लगातार सही चुनावी भविष्यवाणी कर रहे हैं। उनके इस मॉडल ने 1984 से लगातार यानी 40 साल से हर चुनाव के विजेता का सही पूर्वानुमान लगाया है। उनके कई निष्कर्ष लोकप्रिय भावना के उलट भी थे, जो सही साबित हुए। हालांकि इस बार वह पूरी तरह से गलत साबित हो गए।चुनाव नतीजों के बाद एक तरफ हैरिस के कैंप में मायूसी छाई हुई है तो दूसरी ओर रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के बाद फ्लोरिडा में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि ये अमेरिका के लिए स्वर्ण युग होगा। रिपब्लिकन की जीत अमेरिका के लोगों के लिए शानदार जीत है, जो हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने में सक्षम बनाएगी।
You may also like
हिसार : छह पर्व पर पल-पल की स्थिति पर नजर रखेगी पुलिस : शशांक सावन
नारनौलः ग्रामीणाें काे जागरूक करने काे लगाया बागवानी जागरूकता शिविर
दादा लख्मीचन्द रचित सांग पदमावत पर जमकर बजी तालियां
नारनौल बाल महोत्सव में बच्चों ने किया हरियाणवी, राजस्थानी व पंजाबी संस्कृति का प्रदर्शन
हिसार : नगर परिषद ने अवैध निर्माण पर चलाया पीला पंजा