टीवी के मशहूर कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने गुरु नानक जयंती 2025 के खास मौके पर अपनी बेटी एकलीन का चेहरा फैंस को दिखाया है। बेटी के साथ उनका कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें युविका अपनी लाडली को प्रसाद खिलाती दिख रही हैं।
टीवी के फेमस कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने एक साल तक बेटी का चेहरा छिपाए रखने के बाद फाइनली गुरु नानक जयंती 2025 के खास मौके पर उन्होंने बेटी एकलीन के चेहरे को दुनिया को दिखा दिया है।
पपाराजी के सामने बेटी के साथ पोज़ देते दिखे
प्रिंस नरूला और युविका का ये वीडियो गुरुद्वारे के बाहर से आया है, जिसमें दोनों बेटी के साथ दिखाई दे रहे हैं। प्रिंस की गोद में उनकी लाडली हैं और मां बिटिया रानी को कुछ खिलाती दिख रही हैं। हर बार बेटी का चेहरा कैमरे से दूर करने वाले ये कपल इस बार पपाराजी के सामने बेटी के साथ पोज़ देते दिखे। बेटी की झलकियों को देखकर लोगों ने उसके लिए क्यूट और उसे डॉल जैसी कहा है।
दोनों की शादीशुदा लाइफ में उठापटक की खबरें थीं
इन झलकियों ने इन सितारों से जुड़ी उन अफवाहों पर भी विराम लगा दिया है जिसमें दोनों की शादीशुदा लाइफ में उठापटक की खबरें थीं। हाल ही में, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा के व्लॉग पर युविका ने महीनों की चुप्पी के बाद इन अफवाहों पर विराम लगाया था।
युविका ने कहा था- यह एक बुरी नजर थी
जब सुनीता ने उन्हें लेकर चल रही इन अफवाहों का जिक्र किया तो युविका ने कहा था, 'यह एक बुरी नजर थी। जब आप लोगों की नजरों में इतने ज्यादा आ जाते हैं तो आपकी एनर्जी बदल जाती है।' उन्होंने आगे कहा था, 'मैंने सब कुछ भगवान पर छोड़ दिया। मैं आध्यात्मिक हो गई और खुद से प्यार करने लगी, जिससे मुझे उन समस्याओं से बाहर निकलने में मदद मिली।'
रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 9' में हुई थी मुलाकात
बता दें कि प्रिंस और युविका की मुलाकात रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 9' में हुई थी। दोनों ने कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद 12 अक्टूबर 2018 को शादी कर ली। शादी के करीब 6 साल बाद युविका ने जून 2024 में अपनी पहली प्रेग्नेंसी की घोषणा की और अक्टूबर में अपनी बच्ची एकलीन का स्वागत किया।
टीवी के फेमस कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने एक साल तक बेटी का चेहरा छिपाए रखने के बाद फाइनली गुरु नानक जयंती 2025 के खास मौके पर उन्होंने बेटी एकलीन के चेहरे को दुनिया को दिखा दिया है।
पपाराजी के सामने बेटी के साथ पोज़ देते दिखे
प्रिंस नरूला और युविका का ये वीडियो गुरुद्वारे के बाहर से आया है, जिसमें दोनों बेटी के साथ दिखाई दे रहे हैं। प्रिंस की गोद में उनकी लाडली हैं और मां बिटिया रानी को कुछ खिलाती दिख रही हैं। हर बार बेटी का चेहरा कैमरे से दूर करने वाले ये कपल इस बार पपाराजी के सामने बेटी के साथ पोज़ देते दिखे। बेटी की झलकियों को देखकर लोगों ने उसके लिए क्यूट और उसे डॉल जैसी कहा है।
दोनों की शादीशुदा लाइफ में उठापटक की खबरें थीं
इन झलकियों ने इन सितारों से जुड़ी उन अफवाहों पर भी विराम लगा दिया है जिसमें दोनों की शादीशुदा लाइफ में उठापटक की खबरें थीं। हाल ही में, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा के व्लॉग पर युविका ने महीनों की चुप्पी के बाद इन अफवाहों पर विराम लगाया था।
युविका ने कहा था- यह एक बुरी नजर थी
जब सुनीता ने उन्हें लेकर चल रही इन अफवाहों का जिक्र किया तो युविका ने कहा था, 'यह एक बुरी नजर थी। जब आप लोगों की नजरों में इतने ज्यादा आ जाते हैं तो आपकी एनर्जी बदल जाती है।' उन्होंने आगे कहा था, 'मैंने सब कुछ भगवान पर छोड़ दिया। मैं आध्यात्मिक हो गई और खुद से प्यार करने लगी, जिससे मुझे उन समस्याओं से बाहर निकलने में मदद मिली।'
रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 9' में हुई थी मुलाकात
बता दें कि प्रिंस और युविका की मुलाकात रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 9' में हुई थी। दोनों ने कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद 12 अक्टूबर 2018 को शादी कर ली। शादी के करीब 6 साल बाद युविका ने जून 2024 में अपनी पहली प्रेग्नेंसी की घोषणा की और अक्टूबर में अपनी बच्ची एकलीन का स्वागत किया।
You may also like

दिल्ली में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देना दिल्ली सरकार का लक्ष्य: आशीष सूद –

दिल्ली में धूल प्रदूषण पर सख्त रुख के बाद PWD हुआ सक्रिय, 200 मेंटेनेंस वैन उतरीं सड़कों पर

Rahul Gandhi Allegation: हरियाणा में वोट चोरी के पक्ष में राहुल गांधी की ओर से दिए सबूत गलत निकले!, जानिए मकान से लेकर वोटर आईडी तक की पड़ताल में क्या पता चला?

बिहार चुनाव: पहले चरण के लिए मतदान 6 नवंबर को, 14 मंत्री आजमा रहे अपना भाग्य –

बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्में मचा रही हैं धूम? जानें ताजा आंकड़े!




