Next Story
Newszop

एल्विश यादव के बाद अब कुशाल टंडन ने करण वीर मेहरा पर कसा तंज, कहा- इसके बाथरूम का पानी बंद करो और PAK भेजो

Send Push
टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' के विनर करण वीर मेहरा पर हमला बोला है। करण ने 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर एक कविता पढ़ते हुए वीडियो पोस्ट किया था। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इस वीडियो में करण ने बताया था कि कैसे आतंकवादियों ने देश को धार्मिक आधार पर बांटा और कैसे मानवता खो गई है। इस पर रिएक्ट करते हुए कुशाल ने तंज कसते हुए कहा कि 'अरे भाई इसके बाथरूम का पानी बंद करवाओ और पाकिस्तान का टिकट करवाओ।' Kushal Tandon ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के बयान का हवाला देते हुए कहा कि भारत यह सुनिश्चित करेगा कि सिंधु नदी से एक भी 'पानी की बूंद' पाकिस्तान न जाए। उन्होंने 27 अप्रैल को इंस्टाग्राम स्टोरी पर करण की कविता पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'अरे भाई, इसके बाथरूम का पानी बंद करवाओ और पाकिस्तान की टिकट करवाओ।' कुशाल टंडन ने करण वीर मेहरा पर कसा तंज image एल्विश ने भी साधा था निशाना इससे पहले यूट्यूबर और 'बिग बॉस OTT 2 विनर एल्विश यादव ने भी करण पर हमला बोला था और X पर लिखा था, 'पाकिस्तान से वोट आए थे क्या भाई?' करण ने कविता में क्या कहा था? करण ने बुधवार को एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो कह रहे थे, 'बांट दिया इस धरती को, क्या चांद-सतारों का होगा? नदियों को कुछ नाम दिए, बहती धाराओं का क्या होगा? शिव की गंगा भी पानी है, आब-ए-जमजम भी पानी है। पंडित भी पिए मौला भी पिए, तो पानी का मजहब क्या होगा? एक है सूरज, चांद है एक, एक हवा में सांस भी सबकी, नस्लों का करें जो बंटवारा, रहबर वो कौम का ढोंगी है। सवाल तो बस एक ही है, क्या अल्लाह ने मंदिर तोड़ा था या राम ने मस्जिद तोड़ा था? बांट दिया इस धरती को। कोई हिंदू है, कोई मुसलमान, कोई सिख तो कोई ईसाई। बस हमने इंसान ना होने की है कसम खाई।' यह कविता कुछ साल पहले एक्टर आशुतोष राणा द्वारा एक कार्यक्रम में वायरल हुई थी।
Loving Newspoint? Download the app now