यूट्यूबर अरमान मलिक के घर फिर से खुशियां आने वाली हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर खबर आई थी कि उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक प्रेग्नेंट हैं। वह दूसरे बच्चे को जन्म दिने वाली हैं। उनकी तस्वीर भी आई थी, जिसमें वह प्रेग्नेंसी किट को दिखाते हुआ पोज दे रही थीं और रिजल्ट पॉजिटिव था। हालांकि अब लेटेस्ट व्लॉग में खुलासा हुआ है कि गोलू नहीं, बल्कि पहली पत्नी पायल मां बनने वाली हैं और वह चौथे बच्चे को जन्म दिने जा रही हैं।
पायल मलिक ने व्लॉग में बताया कि ये चमत्कार है कि वह प्रेग्नेंट हैं क्योंकि वह 15 साल बाद मां बन रही हैं। उनके अंदर सिर्फ एक ट्यूब है, जिससे कंसीव कसीव करना नामुमकिन जैसा होता है। कृतिका ने बताया कि ऐसा चीकू के समय पर हुआ था, जब पायल ने कंसीव किया था। और अब वह फिर से मां बनने वाली है। कृतिका मलिक ने कहा कि वह बहुत खुश हैं। इस बार वह प्रेग्नेंट नहीं है इसलिए पायल का अच्छे से ख्याल रख सकेंगी।
अरमान ने पायल से कहा- 1 कर या 5 बच्चे कर
पायल ने बताया कि उन्होंने चीकू के बाद बच्चे का सुख लेने के लिए IVF का सहारा लिया था। जिसमें पहला IVF फेल हो गया था और दूसरा सफल रहा था, जिससे उन्हें जुड़वा बच्चे हुए थे। वहीं अरमान ने कहा, 'पायल ने मुझसे कहा कि मैं ये बच्चा करूंगी ही करूंगी तो मैं कहता हूं कि तू मां है, तुझे पूरा हक है। मेरा तो वंश ही बढ़ रहा है। तुझे 1 कर या 5 कर। मेरे खानदान में तो वैसे भी नहीं है कोई। मेरे पिताजी के 4 बच्चे थे।' वहीं कृतिका भी बहुत खुश हैं कि एक छोटा भाई या बहन उनके बच्चों को मिलने वाला है। हालांकि सभी एक बेटी की उम्मीद कर रहे हैं।
पायल ने तीसरी प्रेग्नेंसी को चमत्कार बताया
पायल मलिक को पहले ही चिरायु, अयान और तुबा हैं और अब वह चौथे बच्चे को जन्म देने के लिए तैयार हैं। अरमान ने कहा, 'पायल ने नैच्युरली कंसीव किया है, और ये एक अजूबा है । मतलब हो ही नहीं सकता।' पहली पत्नी भी बोलीं, 'सच में चमत्कार ही है। 4 साल बाद चीकू हुआ था क्योंकि ट्यूब नहीं था। दूसरी बार चमत्कार था। एक ट्यूब में कैसे 15 साल बाद मैं प्रेग्नेंट हुई?' बता दें कि पायल ने अपना ब्लड टेस्ट भी करा लिया है और डॉक्टर ने प्रेग्नेंसी कंफर्म कर दी है। बताया कि एक ट्यूब में भी कंसीव किया जा सकता है और कई लोग ऐसा कर चुके हैं। हालांकि कुछ समय बीत जाए और अल्ट्रासाउंड हो जाए तो चीजें और कंफर्म हो जाएंगी।
पायल मलिक ने व्लॉग में बताया कि ये चमत्कार है कि वह प्रेग्नेंट हैं क्योंकि वह 15 साल बाद मां बन रही हैं। उनके अंदर सिर्फ एक ट्यूब है, जिससे कंसीव कसीव करना नामुमकिन जैसा होता है। कृतिका ने बताया कि ऐसा चीकू के समय पर हुआ था, जब पायल ने कंसीव किया था। और अब वह फिर से मां बनने वाली है। कृतिका मलिक ने कहा कि वह बहुत खुश हैं। इस बार वह प्रेग्नेंट नहीं है इसलिए पायल का अच्छे से ख्याल रख सकेंगी।

अरमान ने पायल से कहा- 1 कर या 5 बच्चे कर
पायल ने बताया कि उन्होंने चीकू के बाद बच्चे का सुख लेने के लिए IVF का सहारा लिया था। जिसमें पहला IVF फेल हो गया था और दूसरा सफल रहा था, जिससे उन्हें जुड़वा बच्चे हुए थे। वहीं अरमान ने कहा, 'पायल ने मुझसे कहा कि मैं ये बच्चा करूंगी ही करूंगी तो मैं कहता हूं कि तू मां है, तुझे पूरा हक है। मेरा तो वंश ही बढ़ रहा है। तुझे 1 कर या 5 कर। मेरे खानदान में तो वैसे भी नहीं है कोई। मेरे पिताजी के 4 बच्चे थे।' वहीं कृतिका भी बहुत खुश हैं कि एक छोटा भाई या बहन उनके बच्चों को मिलने वाला है। हालांकि सभी एक बेटी की उम्मीद कर रहे हैं।
पायल ने तीसरी प्रेग्नेंसी को चमत्कार बताया
पायल मलिक को पहले ही चिरायु, अयान और तुबा हैं और अब वह चौथे बच्चे को जन्म देने के लिए तैयार हैं। अरमान ने कहा, 'पायल ने नैच्युरली कंसीव किया है, और ये एक अजूबा है । मतलब हो ही नहीं सकता।' पहली पत्नी भी बोलीं, 'सच में चमत्कार ही है। 4 साल बाद चीकू हुआ था क्योंकि ट्यूब नहीं था। दूसरी बार चमत्कार था। एक ट्यूब में कैसे 15 साल बाद मैं प्रेग्नेंट हुई?' बता दें कि पायल ने अपना ब्लड टेस्ट भी करा लिया है और डॉक्टर ने प्रेग्नेंसी कंफर्म कर दी है। बताया कि एक ट्यूब में भी कंसीव किया जा सकता है और कई लोग ऐसा कर चुके हैं। हालांकि कुछ समय बीत जाए और अल्ट्रासाउंड हो जाए तो चीजें और कंफर्म हो जाएंगी।
You may also like
OnePlus 13s vs Samsung Galaxy S24 : कॉम्पैक्ट साइज लेकिन फीचर्स में कौन है असली बादशाह?
PM मोदी ने सीतारमण के 66वें जन्मदिन पर किया सम्मान, कहा- भारत की प्रगति में अहम योगदान
जिस भाई को राखी थी बांधती उसी के बच्चों कीˈ मां बन गई यह टॉप एक्ट्रेस कई मर्दों से बनाए संबंध
Dogs Running Vehicle: कार और बाइक के पीछे क्यों दौड़ना शुरू कर देते हैं कुत्ते, क्या हैं इसके पीछे का कारण?
ट्रंप-पुतिन वार्ता का असर, सोने-चांदी की चमक पर छाया साया; जानें 18 अगस्त 2025 के ताज़ा भाव