अपने फैशन सेंस के लिए फेमस उर्फी जावेद अक्सर एयरपोर्ट पर अपनी ड्रेसेस फ्लॉन्ट करती नजर आती थीं, लेकिन इस बार वो पपाराजी के सामने अपना चेहरा छिपाती हुई नजर आईं। इससे पहले भी उर्फी को अपना चेहरा छिपाते हुए देखा गया था। अभी तक उन्होंने वजह का खुलासा नहीं किया है। उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर नेटिजन्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।Uorfi Javed को एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक में देखा गया। वो यहां पर अपनी कोई ड्रेस फ्लॉन्ट करने नहीं आई थीं। उल्टा कैप, चश्मे और बालों से अपना चेहरा ढका हुआ था। उर्फी हमेशा पपाराजी को उनकी फोटोज क्लिक करने के लिए कहती हैं, लेकिन यहां पर उल्टा हुआ। वो उनसे लगातार कह रही थीं कि उनकी फोटोज ना क्लिक करो और तुरंत कार में जाकर बैठ गईं। इस बीच उन्होंने कहा, 'मेरी हालत तो देखो।' उर्फी जावेद का वीडियो उर्फी को देख यूजर्स ने किए ऐसे कॉमेंट्स उर्फी के इस वीडियो पर नेटिजन्स रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'प्लास्टिक सर्जरी करवा के आई है।' दूसरे ने लिखा, 'बिना मेकअक के वो कुछ भी नहीं है।' हालांकि, एक यूजर ने ये भी लिखा कि अगर उन्हें फोटो नहीं क्लिक करवानी तो मत खींचो। पहले भी छिपाया था चेहरा इससे पहले भी उर्फी अपना चेहरा छिपाती हुई नजर आई थीं। उन्होंने तब भी वजह का खुलासा नहीं किया था। सोशल मीडिया की बात करें तो उन्होंने तीन दिन पहले अपनी फोटोज शेयर की हैं। उन्हें देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि उनके चेहरे पर कुछ हुआ है।
You may also like
बाबू जल्दी आओ न मन हो रहा', महिला वकील को मैसेज कर कैब ड्राइवर ने पार की सारी हदें!!! ◦◦ ◦◦◦
शादी से पहले पार्टनर से पूछें ये 5 सवाल, 7 जन्मों तक मजबूत रहेगा रिश्ता, नहीं आएगी तलाक की नौबत ◦◦ ◦◦◦
मौलवी साहब ने माइक ऑफ नहीं किया और चले गए सोने, फिर जो सुनाई दिया वह बड़ा मजेदार था देखें Video ◦◦ ◦◦◦
अंडा वेज है या नॉन वेज? वैज्ञानिकों का जवाब सुनकर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा आपका डाउट ◦◦ ◦◦◦
भारत की अनोखी ट्रेन: 528 किमी बिना रुके चलने वाली