हाल ही में 16 अप्रैल को चार्ली चैप्लिन की बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की गई और अब कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने उन्हें कुछ खास तरह से श्रद्धांजलि दी है। कृष्णा अभिषेक ने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें वह खुद चार्ली चैप्लीन बने दिख रहे हैं। वो इस किरदार में कुछ इस तरह ढले हैं कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है।कृष्णा अभिषेक इन तस्वीरों में अकेले नहीं बल्कि अपने दोनों बच्चों के साथ दिख रहे हैं। पहली नजर में आपको ऐसा लग सकता है कि ये शायद रियल चार्ली चैप्लीन की तस्वीर है लेकिन अगले ही पल आपको कैप्शन देखकर माजरा समझ आ जाएगा।
कृष्णा अभिषेक ने कहा- मेरे बच्चे अब 8 साल के होने वाले हैं कृष्णा ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, 'कुछ सप्ताह पहले चार्ली चैप्लिन की फिल्म देख रहा था और यह आइडिया मन में आया कि मेरे बच्चे अब 8 साल के होने वाले हैं, इसलिए यह इस शूट के लिए एकदम सही समय था। मैं हमेशा से हमारे लिए एक खास यादें चाहता था और मैंने वह कैफ्चर कर लिया जो मैं चाहता था। मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह सरप्राइज पसंद आएगा।'
लोगों ने कहा- कृष्णा रियल चार्ली चैप्लिन की तरह दिखता हैकृष्णा अभिषेक के इस फोटोशूट को देखकर लोगों ने हैरानी जताई है। अंकिता लोखंडे ने लिखा- सो क्यूट। आम फैन्स ने भी इन तस्वीरों की जमकर तारीफ की है। हालांकि, लगभग हर किसी ने इस पोस्ट की आखिरी तस्वीर को लेकर कॉमेंट किया है और इसे सबसे मजेदार बताया है। कई लोगों ने कहा है- कृष्णा रियल चार्ली चैप्लिन की तरह दिखता है। वहीं काफी लोगों ने हैरानी जताई है और कहा है- बाप रे बाप। लोगों ने इन तस्वीरों को ब्रिलियंट कहा है।
You may also like
Viral Video: बेटी को पाखंडी बाबा के पास छोड़ आए माता-पिता, फिर बाबा ने जो किया वो शर्मनाक था ι
IPL 2025- रोहित शर्मा ने CSK के खिलाफ बना दिया हैं ये रिकॉर्ड, जानिए क्या हैं वो
जितेंद्र सिंह ने कहा, रामबन में राहत कार्य जोरों पर, डीसी बसीर चौधरी स्थिति पर रख रहे नजर
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का सपा-कांग्रेस पर हमला, 'महिला-विरोधी मानसिकता' का लगाया आरोप
Nick Jonas Health Update: प्रियंका चोपड़ा के पति की इमोशनल पोस्ट ने जीता दिल, टाइप 1 डायबिटीज पर किया बड़ा खुलासा