जान लें ट्रेन का नंबर

ट्रेन नंबर 04612 के नाम से यह विशेष ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी (SMVD) कटरा से रात 9:20 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन सुबह 9:30 बजे नई दिल्ली पहुंचने से पहले उधमपुर और जम्मू तवी स्टेशनों पर रुकेगी। इसी के साथ कटरा से नई दिल्ली रूट पर उत्तर रेलवे की नई स्पेशल ट्रेन जिसकी संख्या 04614 है, वह भी चल रही है। बता दें, ये ट्रेन 11:50 घंटे में 655 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
कहां मिलेगी टिकट
भारतीय रेलवे की ओर से चलाई गई इस स्पेशल ट्रेन की टिकट कटरा, उधमपुर और जम्मू स्टेशनों के काउंटर पर टिकट उपलब्ध हैं। यहां से जरूरतमंद आराम से अपनी टिकट ले सकते हैं और ट्रेन की सीट बुक कर सकते हैं। बता दें, टिकट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप पूछताछ काउंटर से प्रश्न पूछ सकते हैं। यहां से आपको मदद मिलेगी।
जान लें टिकट की कीमत

ट्रेन संख्या 04614 कटरा से नई दिल्ली स्पेशल में यात्रा का किराया AC 3 टियर के लिए 1320 रुपए, AC 2 टियर के लिए 1865 रुपए और AC फर्स्ट क्लास कैटेगरी प्रथम श्रेणी के लिए 2860 रुपए है। कटरा और नई दिल्ली के बीच अपनी यात्रा के दौरान ट्रेन संख्या 04614 सात रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी, जिनके नाम शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर, जम्मू तवी, कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना जंक्शन और अंबाला कैंट है।
स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के लिए सुविधा
यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे में इस स्पेशल ट्रेन में सात जनरल डिब्बे, आठ स्लीपर डिब्बे, दो थर्ड AC डिब्बे, एक थर्ड AC इकॉनमी कोच और दो लगेज-कम-ब्रेक वैन की सुविधा दी है।
यात्रियों को मदद के लिए स्टेशनों पर स्थापित किए गए हैं हेल्प डेस्क

स्पेशल ट्रेन सेवा के अलावा, भारतीय रेलवे ने यात्रियों की यात्रा व्यवस्था में सहायता करने और आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए SMVD कटरा सहित प्रमुख स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं। इन उपायों का उद्देश्य बोर्डिंग प्रक्रिया को व्यवस्थित करना और प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करना है।
You may also like
Bollywood: आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का किरदार निभाएगा ये अभिनेता
JAC Class 11 Exams 2025 Date Sheet Released: Exams From May 20 to 22, Check Full Schedule
काली मिर्च की ये खास किस्म की करें खेती, 60 साल तक होगी ताबड़तोड़ करोड़ों की कमाई मार्केट में है खूब डिमांड, जाने नाम ⤙
प्रेम प्रसंग में युवक की चाकू मारकर हत्या
बारात से लौट रही कार नहर में गिरी