Next Story
Newszop

Up Board Result की चिंता खत्म, अब बच्चों के साथ निकल जाएं नोएडा से दूर 6 हिल स्टेशन, नहीं देखा होगा ऐसा नजारा

Send Push
यूपी बोर्ड परीक्षा 10वी और 12वी का रिजल्ट आ चुका है, एग्जाम में पास होने वाले बच्चों की अलग खुशी देख मां-बाप भी फूले नहीं समा रहे। ऐसे में अब माता-पिता का फर्ज बनता है कि वो बच्चों को एक अच्छा गिफ्ट दें और घूमने से बढ़िया तोहफा और कोई नहीं हो सकता। जी हां, परीक्षा देने के बाद बच्चों को एग्जाम के रिजल्ट की टेंशन रहती है, ऐसे में उनके मन और दिमाग की शांति भी भंग हो जाती है। उसे सुकून देने के लिए आप उन्हें कुछ बढ़िया सी पहाड़ी जगह पर ले जा सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे हिल स्टेशन बताने वाले हैं जो नोएडा से आपको बेहद पास पड़ेंगे।
लैंसडाउन image

समुद्र तल से 1700 मीटर की ऊंचाई पर बसा लैंसडाउन हर एडवेंचर लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां आपको नदी किनारे कैंपिंग, रंग-बिरंगे बाजार, खूबसूरत चर्च और बेहतरीन व्यू पॉइंट्स मिलेंगे। उत्तराखंड का ये हिल स्टेशन गर्मियों की छुट्टियों के लिए एकदम परफेक्ट जगह है। यहां आप कैंप में रुक सकते हैं, क्लिफ जंपिंग कर सकते हैं, फॉक्स फ्लाइंग का मजा ले सकते हैं और नेचर वॉक पर निकल सकते हैं। क्योंकि लैंसडाउन में असली सुकून तो कुदरत के बीच ही मिलता है।नोएडा से दूरी: लगभग 243 किलोमीटर (करीब 6 घंटे की ड्राइव)


नैनीताल image

नैनीताल, जो कुमाऊं क्षेत्र की पहाड़ियों के बीच बसा है, गर्मियों की छुट्टियों के लिए एक बेहतरीन जगह है। यहां की मशहूर नैनी झील में नौका विहार (बोटिंग) करना तो बनता है ही, साथ ही शहर के बाहर के शांत रास्तों और ट्रेकिंग ट्रेल्स को भी आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। स्थानीय बाजारों में घूम सकते हैं, तिब्बती स्टॉल से गर्मा-गरम थुकपा खा सकते हैं, या भीमताल जैसे कम भीड़-भाड़ वाले आस-पास के इलाकों में दिनभर की छोटी ट्रिप पर निकल सकते हैं। नोएडा से दूरी: लगभग 294 किमी (करीब 7 घंटे की ड्राइव)


कसौली image

कभी ब्रिटिश राज में समर कैपिटल रहा कसौली आज एक पॉपुलर हिल स्टेशन है, जो यहां के पुराने चर्चों की गॉथिक वास्तुकला और घने जंगलों के बीच से दिखते बर्फ से ढके पहाड़ों के लिए जाना जाता है। इसकी शांत और पुरानी सी खूबसूरती अब प्री-वेडिंग शूट्स के लिए भी काफी पसंद की जा रही है। यहां आने पर एक जगह है जिसे बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए - वो है कसौली ब्रेवरी, जो कि स्कॉच व्हिस्की बनाने वाली देश की सबसे पुरानी डिस्टिलरी है, जो कि आज भी चल रही है।नोएडा से दूरी: 333 किलोमीटर (लगभग 6 घंटे 30 मिनट की ड्राइव)


औली image

अगर आप गर्मियों में भी सर्दियों का मजा लेना चाहते हैं, तो औली जरूर जाएं। ये हिल स्टेशन अब धीरे-धीरे लोगों को आकर्षित करने लगा है और यहां कई स्की रिसॉर्ट्स हैं। बर्फ से ढकी पहाड़ियां सिर्फ देखने के लिए नहीं हैं, बल्कि स्की करने के लिए भी बेहतरीन हैं। औली जाएं तो रोपवे की सवारी जरूर करें, क्योंकि ऊपर से झील, हरे मैदान और सफेद ढलानों का नजारा बिल्कुल सपना सा लगता है।नोएडा से दूरी: 382 किलोमीटर (लगभग 9 घंटे 40 मिनट की ड्राइव)


चायल image

हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है चायल। अगर आप गर्मियों में किसी शांत और हरी-भरी जगह की तलाश में हैं, तो चायल को जरूर अपनी लिस्ट में शामिल करें। यहां ऊंचे-ऊंचे देवदार और चीड़ के पेड़ हैं, जो इस जगह को और भी सुंदर बनाते हैं। आप चाहें तो यहां ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं या फिर बस प्रकृति की गोद में सुकून भरे पल बिता सकते हैं। यहां घूमने की सबसे खास जगहों में से एक है चायल क्रिकेट स्टेडियम, जो भारत का सबसे ऊंचाई पर बना क्रिकेट ग्राउंड है।नोएडा से दूरी: लगभग 382 किलोमीटर (करीब 8 घंटे की ड्राइव)


मैक्लोडगंज image

मैक्लोडगंज वीकेंड पर आराम से वक्त बिताने के लिए एकदम परफेक्ट जगह है। ये एक छोटा सा शहर है, जहां आप ज्यादातर कैफे और मठों तक पैदल ही पहुंच सकते हैं। चाहें तो त्रिउंड ट्रेक पर निकल जाएं या फिर बस पहाड़ों के बीच आराम भी कर सकते हैं। यहां इल्लिटरेटि में गरमा-गरम चाय और टेस्टी खाने का मजा ले सकते हैं। नोएडा से दूरी: 510 किमी (लगभग 10 घंटे 40 मिनट की ड्राइव)

Loving Newspoint? Download the app now