इस दौरान उनका स्वागत पूरे जोरों-शोरों से किया गया। वहीं उनके ठहरने का इंतजाम भी काफी लग्जरी था। बता दें, उन्हें बतौर भारत के सबसे बड़े होटल आईटीसी मौर्य के सबसे स्पेशल Grand Presidential Floor पर ठहराया गया था। नेट पर मिली जानकारी के मुताबिक, यहां का चाणक्य सुइट इतना महंगा है कि इतने में आप एक गाड़ी आराम से खरीद सकते हैं। इतना सुनने के बाद यकीनन आप यहां की सुविधाओं के बारे में जानना चाहते होंगे। तो चलिए आपको इस लेख के जरिए पूरी जानकारी देते हैं।(All photo credit: www.itchotels.com)
होटल में रुक चुके हैं पहले कई और राष्ट्रपति भी
बता दें, इस होटल की 14वीं मंजिल पर चाणक्या सुइट है, जहां सबसे पहले अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश को ठहराया गया था। इसके बाद बिल क्लिंटन रुके थे और उनके बाद बराक ओबामा यहां ठहरे थे। ट्रंप के साथ-साथ उनकी बेटी इवांका और दामाद ने भी इसी होटल में स्टे किया था। बता दें, होटल में तमाम लग्जरी सुविधाएं हैं और इसकी इनडोर एयर क्वालिटी भी काफी बेहतरीन है। होटल के अनुसार, ये भारत का एकमात्र ऐसा होटल है, जिसकी इनडोर क्वालिटी WHO स्टैंडर्ड के तहत है।
लग्जरी सुविधाओं को सुन हैरान रह जाएंगे
- ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट 4600 स्वायरफीट में फैला हुआ है।
- इस होटल को दुनिया के कई लग्जरी होटलों में गिना जाता है।
- वहीं इसका चाणक्य सुइट वर्ल्ड की बेस्ट फैसिलिटीज से लैस है।
- इस सुइट को खास तौर पर भारतीय चीजों से सजाया गया है।
- सुइट में लिविंग रूम, स्टडी, प्राइवेट डाइनिंग रूम, मिनी स्पा और जिम फैसिलिटी भी है।
- इसके अलावा, इसमें मोती के सामान से सजाया गया एक बड़ा बाथरूम भी है।
- चाणक्य सूट में रहने वालों को एक प्राइवेट बिजनेस कोर्टयार्ड और समिट लाउंज का एक्सक्लूसिव एक्सेस भी मिलता है।
सुइट का एक रात का किराया
आईटीसी मौर्य का चाणक्य सुइट 4,600 वर्ग फुट में फैला हुआ है। वहीं नेट पर मिली जानकारी के मुताबिक, इसके एक रात का किराया करीबन 8 लाख रुपए है। बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपतियों के अलावा, इस होटल में कई दूसरी हस्तियों की भी मेहमान नवाजी की गई है। इनमें दलाई लामा, टोनी ब्लेयर, व्लादिमीर पुतिन, किंग अब्दुल्ला और ब्रुनेई के सुल्तान शामिल हैं।
दिल्ली के इस होटल तक कैसे पहुंचे
मेट्रो से: पास का मेट्रो स्टेशन धौला कुआं मेट्रो स्टेशन है (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर)।
धौला कुआं से ITC मौर्य तक पहुंचने के लिए आपको केवल 10 मिनट लगेंगे। ऑटो-रिक्शा, टैक्सी या ओला/उबर कैब सेवा भी ले सकते हैं। सड़क मार्ग से: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (दिल्ली एयरपोर्ट) से:दूरी: 9 किलोमीटर, 20–30 मिनट तक का सफर।आप टैक्सी, एयरपोर्ट कैब या राइड-शेयरिंग ऐप का उपयोग भी कर सकते हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से:दूरी: 10 किलोमीटर, 20–25 मिनट का सफर।यहां से टैक्सी, ऑटो और राइड-शेयर सेवाएं उपलब्ध हैं। बस सेधौला कुआं बस स्टॉप ITC मौर्य के पास है और यहां कई दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बसें आती हैं।You may also like
एक्सपायर्ड गारंटी कार्ड है कांग्रेस और जेएमएम, भाजपा के पक्ष में चल रही हवा : गौरव भाटिया
तेलंगाना सरकार की योजनाओं के नाम पर महाराष्ट्र में वोट मांग रहा एमवीए : अशोक चव्हाण
हिंदुओं पर हमले को लेकर क्यों चुप्पी साध लेते हैं लालू यादव, राहुल गांधी? : गिरिराज सिंह
अल्लाह गजनफर ने 6 विकेट लेकर बरपाया कहर, अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को पहले वनडे मे 92 रन से रौंदा
मप्रः जम्मू-कश्मीर में बलिदान हुए जवान का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार