Next Story
Newszop

Chaitra Navratri: गंगा नदी के किनारे भी हैं माता के मंदिर, नवरात्रि के दिनों में लग रही है भीड़, बनेंगे बिगड़े काम

Send Push
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है, जो सबसे महत्वपूर्ण हिंदू त्योहारों में से एक है। इस दौरान देवी दुर्गा और उनके नौ दिव्य रूपों की पूजा की जाती है। ऐसे में नवरात्रि के दौरान आप किसी धार्मिक जगह पर जाने की योजना बना रहे हैं तो हम आपको आज गंगा नदी के किनारे स्थित पवित्र स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अपने परिवार के साथ एक अच्छा समय बीता सकते हैं. इसी के साथ अगर आपके जीवन में किसी भी तरह की नकारात्मक भावनाएं चल रही हैं, तो यकीन मानिए यहां आकर आपके मन को काफी सुकून मिलेगा। इसी के साथ यहां पर स्नान करना भी काफी शुभ और पवित्र माना गया है। आइए जानते हैं, इन जगहों के बारे में। (All photos- wikimedia commons)
प्रयागराज image

प्र​यागराज एक ऐतिहासिक शहर है, जिसे देश और दुनिया में महाकुंभ के कारण जाना जाता है। यहीं पर ही त्रिवेणी संगम है, जहां पर गंगा, यमुना और सरस्वती नदी का संगम होता है। हालांकि अभी महाकुंभ 2025 का आयोजन हो चुका है, लेकिन आप भी भी त्रिवेणी संगम में आकर स्नान कर सकते हैं। इसी के साथ यहां के पवित्र घाटो को पर गंगा आरती में शामिल हो सकते हैं। यहां आकर आप अलोपी देवी मंदिर यानी अलोप शंकरी शक्तिपीठ के दर्शन कर सकते हैं। बता दें, इस मंदिर को देवी के 51 शक्तिपीठों में से एक की मान्यता प्राप्त है।


हरिद्वार image

हरिद्वार गंगा किनारे बसा सबसे पवित्र स्थल है, जो उत्तराखंड में स्थित है, जिसे देवभूमि कहा जाता है। इस नवरात्रि पर आप अपने परिवार के साथ यहां आ सकते हैं। बता दें, यहां पर हर की पौड़ी घाट काफी लोकप्रिय है, जहां स्नान करने के लिए दूर- दूर से भक्त आते हैं। वहीं नवरात्रि पर अगर आप हरिद्वार आ रहे हैं, तो मनसा देवी मंदिर के दर्शन करना न भूलें, इस दौरान यहां की रौनक अलग ही देखने को मिलती है। बता दें, देवी मनसा देवी को समर्पित है, जिन्हें शक्ति का एक रूप माना जाता है।


वाराणसी image

उत्तर प्रदेश का वाराणसी अपने ऐतिहासिक स्थलों और सांस्कृतिक विरासत के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। बता दें, इस पवित्र शहर में शिव जी के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी-विश्वनाथ विराजमान हैं। बता दें, इसे बनारस या काशी भी कहा जाता है, जो गंगा नदी के बाएं किनारे पर स्थित है। नवरात्रि के दौरान अगर आप वाराणसी आ रहे हैं, यहां आकर विशालाक्षी मंदिर, दुर्गा मंदिर, भारत माता मंदिर, और संकटा देवी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। नवरात्रि पर यहां हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं।


ऋषिकेश image

भारत के उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश शांति, आध्यात्मिकता और खूबसूरत नजारों के लिए जाना जाता है। देश और दुनिया से टूरिस्ट्स यहां के प्राचीन मंदिर के दर्शन और गंगा आरती को देखने आते हैं। ऐसे में नवरात्रि के दौरान आप यहां अपने परिवार के साथ आ सकते हैं। वहीं अगर आप ऋषिकेश आ रहे हैं, तो यहां आकर माता का प्राचीन मंदिर कुंजापुरी देवी मंदिर के दर्शन करना न भूलें। नवरात्रि के दौरान यहां विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है।


बिहार के ये जिले हैं गंगा किनारे स्थित image

बिहार राज्य में गंगा नदी के किनारे स्थित जिलों की संख्या 12 है। ये जिले बक्सर, भोजपुर, सारण, पटना, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, लखीसराय हैं। ऐसे में अगर आप यहां नवरात्रि के दौरान आ रहे हैं, तो यहां के पटना के एनआईटी या गांधी घाट समेत कई प्रसिद्ध घाटों पर होने वाली गंगा आरती में शामिल हो सकते हैं। इसी के साथ अगर आप नवरात्रि पर बिहार आ रहे हैं, तो मां मुंडेश्वरी देवी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं, इस दौरान यहां मां अनोखा श्रृंगार किया जाता है।

Loving Newspoint? Download the app now