पटनाः पटना जिले में ट्रांसफर होकर आए शिक्षकों के लिए जरूरी खबर है। शिक्षा विभाग ने एक कमेटी बनाई है जो उनके दस्तावेजों की जांच करेगी। यह कमेटी देखेगी कि शिक्षकों ने जो कागजात जमा किए हैं, वे सही हैं या नहीं। डॉ. दीपक कुमार सिंह इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे। कमेटी पांच दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी। इस रिपोर्ट के बाद ही शिक्षकों को उनकी पोस्टिंग मिलेगी।शिक्षा विभाग ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि ट्रांसफर में कोई गड़बड़ी न हो। पिछले साल कुछ शिक्षकों ने विशेष कारणों से ट्रांसफर के लिए अप्लाई किया था। यह ऑनलाइन आवेदन ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर किया गया था। इसके बाद 28 फरवरी, 24 मार्च और 30 मार्च को ट्रांसफर के आदेश जारी किए गए थे। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने कमेटी बनाने का जारी किया आदेशप्राथमिक शिक्षा निदेशक ने कमेटी बनाने का आदेश जारी किया. कमेटी में तीन सदस्य होंगे। डॉ. दीपक कुमार सिंह उच्च शिक्षा के उपनिदेशक हैं और वे कमेटी के अध्यक्ष होंगे। संजय कुमार चौधरी प्राथमिक शिक्षा के उपनिदेशक हैं और वे सदस्य होंगे। अब्दुस सलाम अंसारी माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक हैं और वे सदस्य सचिव के रूप में काम करेंगे। शिक्षकों को ट्रांसफर मिलने में कई दिक्कतेंशिक्षकों को ट्रांसफर मिलने में कई तरह की दिक्कतें आ रही थीं। कुछ शिक्षकों को विशेष समस्या थी, तो कुछ पति-पत्नी के आधार पर ट्रांसफर चाहते थे। इसलिए सरकार ने ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। यह आवेदन 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक किए गए थे। शिक्षकों को अब जल्द पोस्टिंग मिलने की उम्मीदकमेटी यह देखेगी कि जिन शिक्षकों को पटना जिला मिला है, उनके कागजात सही हैं या नहीं। ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से स्थानांतरण के बाद जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं को पटना जिला आवंटित किया गया है, उनकी ओर से जमा किए गए दस्तावेजों की समीक्षा यह तीन सदस्यीय कमेटी करेगी। अब शिक्षकों को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें पोस्टिंग मिल जाएगी। कमेटी की रिपोर्ट के बाद शिक्षा विभाग इस पर फैसला लेगा। शिक्षकों को अपने कागजातों को सही रखने की सलाह दी जाती है ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। यह प्रक्रिया इसलिए की जा रही है ताकि सभी शिक्षकों को न्याय मिले और किसी के साथ कोई गलत व्यवहार न हो।सरकार चाहती है कि शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे।
You may also like
गोल मटोल सा दिखने वाला यह फल करेगा छम छम पैसों की बरसात, छोटे से जमीन के टुकड़े में बन जाओगे अंबानी ι
चपरासी बनने के लिेए पीएचडी, एमबीए तक की डिग्री भी दांव पर, समाचार जगत के पूछने पर मिला ये जवाब...
IPL 2025: शुभमन गिल और टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस का जलवा, कोलकाता को Eden Gardens पर 39 रन से हराया
आज इन 8 राशि के युवाओं को मिलने वाली है बहुत ही बड़ी खुशखबरी जाने आप भी अपना राशिफल…
फिरोजाबाद के इस मंदिर में फल-फूल नहीं बल्कि लड्डू पूड़ी संग अंडे से होती है पूजा