Top News
Next Story
Newszop

नए UP में कोई व्यापारी की सुरक्षा में सेंध नहीं लगा सकता... सुल्तानपुर डकैती एनकाउंटर पर बोले योगी

Send Push
मिर्जापुर: यूपी के सुल्‍तानपुर डकैती केस में अपराधियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पहले मंगेश यादव, अब अनुज प्रताप सिंह को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। एक तरफ जहां सपा मुखिया अखिलेश यादव इसे फर्जी मुठभेड़ करार दे रहे हैं, वहीं मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का कहना है कि नए भारत के नए उत्‍तर प्रदेश में व्‍यापारी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता है। अगर कोई ऐसा करेगा तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। सोमवार को मुख्‍यमंत्री मिर्जापुर में थे। उन्‍होंने यहां 765 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में योगी ने कहा कि ये नए भारत का यूपी है। नए यूपी में सुरक्षा है तो सम्‍मान भी है। बेटी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता है। किसान की जमीन पर कोई कब्‍जा नहीं कर सकता है। किसी गरीब की झोपड़ी को उजाड़ने का साहस नहीं कर सकता है। अगर करेगा तो उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। 2017 से पहले माफिया चलाते थे सरकारसीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में माफिया समानांतर सरकार चलाते थे। प्रशासन उनके सामने सैल्‍यूट मारता था। किसी की हिम्‍मत नहीं होती थी कि उन पर हाथ डाल सकें। योगी ने उदाहरण देते हुए कहा कि आज आप जो देख रहे हैं कि माफिया गिड़गिड़ा रहे हैं। कह रहे हुजूर एक बार जान बख्‍श दो। आगे से ठेली लगाकर पेट भर लेंगे। अब हम किसी की संपत्ति पर कब्‍जा नहीं करेंगे। व्‍यापारी या राहगीर पर गोली नहीं बरसाएंगे।
Loving Newspoint? Download the app now