अशोकनगरः जिले की चंदेरी विधानसभा के कांग्रेस पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान के खिलाफ यादव समाज ने एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर होने के बाद मंगलवार को पुलिस ने उन्हें शिवपुरी के पास से गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें ग्वालियर के एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। यहां से कांग्रेस नेता गोपाल सिंह चौहान को कोर्ट ने जमानत दे दी है। पूर्व विधायक को जमानत मिलने पर यादव समाज ने विरोध जताया।उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गी राजा ने यादव समाज पर विवादित टिप्पणी की थी। उनके विवादित बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। फिर यादव समाज ने एक दिन पहले ही चंदेरी थाने में विरोध दर्ज कराते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर से पुलिस ने पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान को गिरफ्तार किया। एमपी एमएलए कोर्ट में विधायक के वकील ने जमानत अर्जी लगाई थी। ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता इस दौरान गोपाल सिंह चौहान की गिरफ्तारी के बाद जिले में राजनीति और गरमा गई। हालांकि कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी इस पूरे मामले में चुप्पी सादे रहे। लेकिन उनके समर्थक गोपाल सिंह चौहान के साथ दर्जनों गाड़ियों से ग्वालियर पहुंचे। जहां पर गोपाल सिंह चौहान को जमानत मिलने के बाद उनके समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर असत्य पर सत्य की जीत बता रहे हैं। जमानत मिलने पर बोले डग्गी राजाकोर्ट से जमानत मिलने के बाद ओबीसी वर्ग ने गोपाल सिंह चौहान की जमानत का विरोध जताया है। समाज की तरफ से वकालत कर रहे वकील का कहना है कि ऐसे में कोई भी जन प्रतिनिधि समाज विशेष के लिए विवादित टिप्पणी करने से नहीं चूकेगा। वहीं, गोपाल सिंह चौहान ने सफाई में कहा कि यह सब एक साजिश है। वह यादव समाज का बहुत सम्मान करते हैं। उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है, इसलिए जमानत भी मिल गई है। आगे भी न्याय जरूर मिलेगा।
You may also like
सूर्य का कर्क राशि में परिवर्तन इन 6 राशियों का आएगा हर तरफ से पैसा, भर जाएँगी तिजोरिया
शामली में रेत खनन विवाद में गोलीबारी, चार लोग घायल
Viet and Nam: A Poignant Exploration of Queer Love Amidst Tradition
OTT पर 5 भारतीय फिल्में जो वैश्विक पहचान प्राप्त कर चुकी हैं
गुरुवार के दिन करें ये आसान उपाय,होगी धन की प्राप्ति