GSMA M360 Eurasia summit: पाकिस्तान तमाम बड़े मंचों पर पहुंचकर चाहे जितनी बड़ी-बड़ी बातें कर ले, आंकड़े उसकी पोल खोल देते हैं। ताशकंद में GSMA M360 यूरेशिया शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ है, जिसमें पाकिस्तान की बड़ी टेलिकॉम कंपनी जैज के CEO आमिर इब्राहिम पहुंचे। उन्होंने पाकिस्तान की टेलिकॉम इंडस्ट्री का खूब महिमामंडन किया। दावा किया कि पाकिस्तान में मोबाइल फोन सिर्फ एक डिवाइस नहीं, सोलर एनर्जी को मैनेज करने का जरिया है। फोन लोगों को हीटवेव के अलर्ट देता है। महिलाओं के लिए नेटबैंकिंग में मददगार है। इस दौरान सामने आया कि पाकिस्तान में अभी भी एक स्मार्टफोन खरीदने के लिए लोगों की सैलरी कम पड़ जाती है। लोगों की सैलरी से 50% महंगा स्मार्टफोनप्रोपाकिस्तानी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में कम आय वाले लोग स्मार्टफोन खरीदना अफॉर्ड नहीं कर सकते। वहां एक स्मार्टफोन की कीमत अभी भी लोगों की मासिक आय (कम आय वाले) से 50 फीसदी तक ज्यादा है। देश की 14 फीसदी मोबाइल आबादी अभी भी 2G/3G नेटवर्क पर काम चला रही है। इससे पहले रिपोर्ट में सामने आया था कि सिंध और बलूचिस्तान के कई इलाकों में मोबाइल नेटवर्क सही काम नहीं करता है। 5G मोबाइल नेटवर्क अबतक नहीं हुआ शुरूGSMA M360 में आमिर इब्राहिम यह कहते हुए नहीं थके कि पिछले साल पाकिस्तान ने 17GW से ज्यादा सौर पैनल आयात किए और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर आयातक बन गया। उन्होंने माना कि बड़ी संख्या में लोग 2G/3G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन यह अंतर कम हो रहा है। याद रखने वाली बात है कि पाकिस्तान में अबतक 5जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शुरू नहीं हो पाई हैं। पाकिस्तान में मोबाइल के मायनेपाकिस्तान में मोबाइल के क्या मायने हैं यह समझने के लिए हाल के एक घटनाक्रम पर गौर करने की जरूरत है। बीते दिनों पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी (PTA) ने वहां की मोबाइल कंपनियों से 10 से 15 स्मार्टफोन देने की डिमांड कर डाली। पीटीए उन स्मार्टफोन्स को लकी ड्रॉ के जरिए बांटना चाहती है। यह लकी ड्रॉ इसलिए आयोजित होने वाला था क्योंकि पाकिस्तान में टेलिकॉम सब्सक्राइबर्स की संख्या 20 करोड़ के पार पहुंच गई है। पाकिस्तान में स्मार्टफोन की कीमतमेगाडॉटपीके वेबसाइट के अनुसार, पाकिस्तान में मोबाइल फोन की कीमत 23999 पाकिस्तानी रुपये से शुरू होती है। सैमसंग का गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा जो भारत में करीब डेढ़ लाख रुपये के आसपास है वह पाकिस्तान में 5 लाख पाकिस्तानी रुपये से ऊपर बिकता है। यह आंकड़े समझाने के लिए पर्याप्त हैं कि पड़ोसी मुल्क में लोगों के लिए स्मार्टफोन खरीदना भी कितना चुनौतीभरा है।
You may also like
पटना: बर्थडे पार्टी में दोस्त की दगाबाजी, होटल वाले रूम में दिया 'स्पेशल' सॉफ्ट ड्रिंक, फिर...
गलती से भी न करें ये काम, वरना गिर जाएगा CIBIL स्कोर और लोन का सपना टूट जाएगा!
ENG vs ZIM: जिम्बाब्वे के 21 साल के ब्रायन बेनेट का धमाका, टेस्ट में अपने देश के लिए सबसे तेज शतक ठोका
भारत कभी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा : विदेश मंत्री
बंगाल : ईडी ने एलएफएस ब्रोकिंग के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 266 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा