आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' का 'मिलीमीटर' याद है? उस रोल को राहुल कुमार ने निभाया था, और अब जब वह 16 साल बाद नजर आए, तो पहचान पाना भी मुश्किल हो गया। राहुल कुमार ने मिलीमीटर के रोल में '3 इडियट्स' में रैंचो और उसके दोस्तों की कॉलेज कैंपस में खूब मदद की थी। उस रोल में राहुल कुमार इस कदर छा गए थे कि असल जिंदगी में आज भी हर कोई उन्हें 'मिलीमीटर' के नाम से बुलाते हैं। राहुल कुमार को हाल ही नई दिल्ली में एक पोर्टेट फोटोग्राफर ने स्पॉट किया। हालांकि, वह भी एक्टर को पहचान नहीं पाई। पता तब चला, जब राहुल की पत्नी ने बताया।
जी हां, राहुल कुमार की शादी हो चुकी है, और वो टर्किश बीवी के साथ थे। पोर्टेट फोटोग्राफर ने पहले तो राहुल कुमार को अपना परिचय दिया, और फिर पूछा कि क्या वह उनकी और उनकी पत्नी की पोर्ट्रेट क्लिक कर सकती है? राहुल मान गए।
'3 इडियट्स' के 'मिलीमीटर' की टर्किश बीवी, बताया कैसे मुलाकात हुई
जब फोटोग्राफर ने उनके नाम पूछे, तो राहुल कुमार ने कहा, 'मैं राहुल हूं। ये मेरी पत्नी केजिबान दोगान (Keziban Doğan) हैं और तुर्की से हैं।' जब पूछा गया कि क्या दोनों ने शादी कर ली है, तो उनकी पत्नी ने कहा, "हां, हमारी शादी हो गई है, 4 मई को।' फोटोग्राफर ने फिर पूछा कि उनकी मुलाकात कैसे हुई, तो राहुल की पत्नी ने बताया कि '3 इडियट्स' देखने के बाद वह पहली बार राहुल से मिली थीं।
बीवी ने 14 साल पहले राहुल को किया था मैसेज
राहुल की पत्नी ने कहा, 'मैंने यह फिल्म '3 इडियट्स' देखी, जिसमें ये एक एक्टर बने हैं। मिलीमीटर का रोल था, पता है? मैंने उन्हें मैसेज किया, और हमने बात की। मुझे लगता है कि ये 14 साल पहले की बात है।'
अब क्या कर रहे हैं राहुल कुमार?
राहुल कुमार की बात करें, तो वह अभी भी एक्टिंग कर रहे हैं। वह हाल ही वेब सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' में नजर आए थे। '3 इडियट्स' के बाद राहुल कुमार ने कई प्रोजेक्ट्स में काम किया था। वह 'यम हैं हम', 'नीली छतरी वाले' और 'फिर भी ना माने- बदतमीज दिल' जैसे टीवी शोज में भी नजर आए थे।
जी हां, राहुल कुमार की शादी हो चुकी है, और वो टर्किश बीवी के साथ थे। पोर्टेट फोटोग्राफर ने पहले तो राहुल कुमार को अपना परिचय दिया, और फिर पूछा कि क्या वह उनकी और उनकी पत्नी की पोर्ट्रेट क्लिक कर सकती है? राहुल मान गए।
— jyoti singh (@jyotisingh24061) November 12, 2025
'3 इडियट्स' के 'मिलीमीटर' की टर्किश बीवी, बताया कैसे मुलाकात हुई
जब फोटोग्राफर ने उनके नाम पूछे, तो राहुल कुमार ने कहा, 'मैं राहुल हूं। ये मेरी पत्नी केजिबान दोगान (Keziban Doğan) हैं और तुर्की से हैं।' जब पूछा गया कि क्या दोनों ने शादी कर ली है, तो उनकी पत्नी ने कहा, "हां, हमारी शादी हो गई है, 4 मई को।' फोटोग्राफर ने फिर पूछा कि उनकी मुलाकात कैसे हुई, तो राहुल की पत्नी ने बताया कि '3 इडियट्स' देखने के बाद वह पहली बार राहुल से मिली थीं।
बीवी ने 14 साल पहले राहुल को किया था मैसेज
राहुल की पत्नी ने कहा, 'मैंने यह फिल्म '3 इडियट्स' देखी, जिसमें ये एक एक्टर बने हैं। मिलीमीटर का रोल था, पता है? मैंने उन्हें मैसेज किया, और हमने बात की। मुझे लगता है कि ये 14 साल पहले की बात है।'
अब क्या कर रहे हैं राहुल कुमार?
राहुल कुमार की बात करें, तो वह अभी भी एक्टिंग कर रहे हैं। वह हाल ही वेब सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' में नजर आए थे। '3 इडियट्स' के बाद राहुल कुमार ने कई प्रोजेक्ट्स में काम किया था। वह 'यम हैं हम', 'नीली छतरी वाले' और 'फिर भी ना माने- बदतमीज दिल' जैसे टीवी शोज में भी नजर आए थे।
You may also like

चीन से MBBS..ऑनलाइन फूड का बिजनेस, कौन है वो डॉक्टर..जो देश की हवा में फैलाना चाहता था Ricin जहर

चीन बना रहा महाशक्तिशाली न्यूक्लियर एयरक्राफ्ट कैरियर, सामने आई पहली तस्वीर, समंदर में अमेरिका और भारत को बड़ा खतरा

दिल्ली ब्लास्ट से ठीक पहले 12 मिनट तक किससे मिला डॉक्टर उमर? मस्जिद भी गया, तलाश में जुटी पुलिस

अमेरिकी शटडाउन 43 दिन बाद खत्म होने का सोना-चांदी और क्रिप्टो मार्केट पर असर?

इतने पढ़े-लिखे परिवार के बच्चे आखिर ऐसा कैसे कर सकते हैं... लखनऊ में शाहीन सईद-परवेज अंसारी के पड़ोसी सकते में




