दरअसल, फेमिना मिस इंडिया 2023 का खिताब जीत चुकी नंदिनी हैदराबाद में रंग- बिरंगी बनारसी साड़ियों से बनी ड्रेस में नजर आईं। जिसमें उनका अंदाज खूबसूरत लगा,लेकिन जैसे ही उनके लुक पर गौर किया, तो ईशा की याद आ गईं। जिन्होंने एक साल पहले इस ड्रेस को पहन अपना जलवा बिखेरा था। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @nandiniguptaa13/ ashwin.thiyagarajan)
पुरानी साड़ियों को जोड़कर बनाई ड्रेस
नंदिनी यहां अश्विन त्यागराजन की बनारसी साड़ियों से बनी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। जिसे डिजाइनर ने अपने पहले के बचे कलेक्शन के फैब्रिक से बनाया है। उन्होंने अलग-अलग बनारसी साड़ियों से पट्टियों को कट किया और फिर उन्होंने ड्रेस की कलियों की तरह सिला। जिससे इसे खूबसूरत लुक मिला। ईशा को स्टाइल करने वाली स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ के मुताबिक इसे बनाने में करीब 100 घंटों का समय लगा था।
ऐसी है ड्रेस
ड्रेस को स्ट्रैपलेस कॉरसेट स्टाइल लुक देकर डिजाइन किया है। जिसे अलग-अलग कलरफुल फैब्रिक से लाइनिंग पैटर्न बनाकर सजाया। वहीं, स्कर्ट पोर्शन में कलियों को थोड़ा बड़ा रखा। जहां येलो, पिंक, ऑरेंज आदि कलर्स पर सुनहरा पैटर्न कमाल का लगा। ऐसे में देसी साड़ी को दिया गया ये मॉर्डन ट्विस्ट कमाल का लगा और ड्रेस पहनी नंदिनी की कातिलाना अदा इसे और स्टनिंग बना गई।
जूलरी में नहीं किया कुछ एक्स्ट्रा
नंदिनी की ड्रेस में इतने सारे वाइब्रेंट कलर्स हैं कि उन्हें जूलरी में कुछ एक्स्ट्रा करने की जरूरत ही नहीं पड़ी। हसीना ने प्रिज्म लेबल की जूलरी वियर की। जहां उनके डायमंड स्टडेड ईयररिंग्स, रिंग और ब्रेसलेट लुक को कॉम्प्लिमेंट कर गए। वहीं, इसके साथ सिल्वर शाइनी हील्स भी परफेक्ट लगीं। तभी को यहां नंदिनी का स्टाइलिश लुक सबको भा गया।
होली पार्टी में ईशा ने पहनी थी सेम ड्रेस

अब ईशा के लुक की बात करें तो हसीना पिछले साल होली के मौके पर Bulgari के इवेंट में इस ड्रेस को पहने नजर आई थीं। जिसे पहन वह भी फैशन गोल्स दे गईं, तो उनका स्टाइलिंग का तरीका नंदिनी से काफी अलग था। उन्होंने Bulgari का पिंक गोल्ड से बना नेकपीस पहना था। जिस पर अलग-अलग कलरफुल जेमस्टोन्स लगे थे।
अनुष्का को कैसे भूल सकते हैं
नंदिनी और ईशा की बात हो गई, तो अनुष्का सेन को कैसा भूला जा सकता है। 22 साल की हसीना न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर पर जब परफॉर्म करने गईं, तो उन्होंने ये रूप अपनाया था। हां, अपने लुक को ट्विस्ट अनुष्का ने बिंदी लगाकर दिया था। जिससे अनुष्का का खूबसूरत लुक अपनी छाप छोड़ने में सफल रहा।
You may also like
नैनीताल में 22 को निकलेगी तिरंगा यात्रा
LSG vs SRH Dream11 Prediction: एडेन मार्कराम को बनाएं कप्तान, ये 4 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल
नई वेब सीरीज: एक लड़का, दो लड़की, जलन, धोखा और मोबाइल पर एक गलती! 'नॉक नॉक... कौन है??' का खतरनाक ट्रेलर रिलीज
Gold Price Drop Alert : 24 कैरेट सोने की कीमतों में जल्द ही भारी गिरावट देखने को मिल सकती है
फैटी लिवर से बचने के उपाय: ताड़गोला के स्वास्थ्य लाभ