Next Story
Newszop

यूपी में किसान के खाते में आ गए 1 हजार अरब रुपए, खरबों की रकम देखकर फटी रह गईं आंखें, गजब मामला

Send Push
सूरज मौर्या, हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां जिले की सादाबाद तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव मिढ़ावली के रहने वाले अजीत नामक एक किसान के खाते में करीब 10 नील 1 खरब 35 अरब 60 करोड़ 13 लाख 95 हजार से अधिक एक बड़ी रकम आ गई।इतनी बड़ी रकम आने से उसके होश उड़ गए। किसान अजीत के अनुसार, जब उसने अपने एयरटेल पेमेंट बैंक खाते की जांच कराई, तो वह हैरान रह गया। उसके खाते में इतनी भारी रकम दिखाई दी कि वह गिनती से ही बाहर हो गई। वही जानकारी के अनुसार रकम इतनी अधिक थी कि अजीत के हाथ-पैर फूल गए और वह घबराहट व आशंका से भर गया। इस असामान्य स्थिति से चिंतित होकर अजीत ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। वहीं सूचना मिलने पर बैंक द्वारा की गई प्राथमिक जांच के बाद एयरटेल पेमेंट बैंक ने सुरक्षा की दृष्टि से किसान अजीत का खाता फिलहाल फ्रीज कर दिया है और जांच कराई जा रही है। खाते में दिख रही रकम की संख्या इतनी बड़ी है कि उसे शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल है। आंकड़ों के अनुसार, खाते में जो राशि दर्शाई गई वह करीब 10 नील 1 खरब 35 अरब 60 करोड़ 13 लाख 95 हजार 451 खरब 235 अरब 60 करोड़ 13 लाख 89 हजार 542 रुपए मिले। imageअब यह मामला जांच के दायरे में है और यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इतनी भारी भरकम धनराशि तकनीकी गड़बड़ी से आई है या इसके पीछे कोई साइबर या बैंकिंग त्रुटि है।स्थानीय लोग इस खबर को सुनकर हैरत में हैं, वहीं अजीत अभी भी इस पूरे घटनाक्रम से सदमे में है कि आखिर इतनी भारी रकम जिसकी गिनती गिनना भी असंभव सा लग रहा है वह उसके खाते में कैसे आ गई। वही इस को लेकर किसान अजीत पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गांव मिढ़वली का कहना है कि मेरा एक खाता एयरटेल पेमेन्ट बैंक में है,मेरे खाता सं० 9627164942 के खाते में 1800 रूपये दिनांक 24/04/2025 को किसी फ्रॉड ने पैसे काट लिये है,जिसके दूसरे दिन 25/04/2025 को मेरे खाते में अनगिनत पैसा आ गया है, जिसकी सूचना मेरे द्वारा मई पुलिस चौकी और थाना सादाबाद को दी गई है। किसी फ्रॉड के द्वारा मुझे फंसा न दिया जाये।
Loving Newspoint? Download the app now