Next Story
Newszop

शाहरूख को बेरहमी से पीटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी चाचा-भतीजे एनकाउंटर में गिरफ्तार

Send Push
अनिल शर्मा, आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में जूता कारीगर की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या करने के आरोपी चाचा भतीजे को पुलिस ने गुरुवार तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मामले में गुस्साए परिजनों ने बुधवार को पुलिस चौकी गेट पर शव रखकर हंगामा किया था। एसीपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। पुलिस का कहना है कि एनकाउंटर के दौरान एक आरोपी को गोली लगी है। बता दें कि थाना शाहगंज निवासी जूता कारीगर शाहरुख के पड़ोस में रहने वाले तौहीद और उसके भतीजे चांद से उसका 6 महीने पहले झगड़ा हुआ था। तब मामला शांत हो गया था। 6 मई को शाहरुख घर आ रहा था। तब रास्ते में तौहीद और चांद ने मारपीट की। इससे उसके सिर में चोट लगी।शाहरुख के परिजनों ने इसकी पुलिस से शिकायत की। आरोप है कि पुलिस ने मामूली धारा में रिपोर्ट दर्ज कर लिया। आरोपियों का शांति भंग में चालान किया। तब से शाहरुख की तबियत खराब थी। 7 मई को चाचा-भतीजे जमानत पर छूटकर आए और उन्होंने आते ही साथियों के साथ शाहरुख पर फिर से हमला बोल दिया। उसके सीने और सिर पर गंभीर चोट लगी।शाहरुख के भाई सलमान का कहना है कि तीसरी बार मंगलवार रात शाहरुख जूता कारखाने से लौट रहा था। तौहीद और उसके भतीजे चांद द्वारा फिर रास्ते में घेरकर उन्हें बेरहमी से पीटा। जिससे डरकर वो घर में आकर सो गए। और बुधवार सुबह चारपाई पर मृत मिले। इस पर परिजनों ने शाहरुख के शव के साथ लोहा मंडी थाने का घेराव किया और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। एसीपी ने प्रदर्शनकारियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया तब वे शांत हुए।गुरुवार को एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि गुरुवार तड़के थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा पथोली मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान 2 संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने पर दोनों व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायर किया जिसमें जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त तोहिद पैर में गोली लगने से घायल हो गया पुलिस टीम द्वारा घायल अभियुक्त तोहिद व उसके साथी चांद को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी थाना शाहगंज पर पंजीकृत हत्या के अभियोग में वांछित हैं।
Loving Newspoint? Download the app now