इंदौरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का देशभर में विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के इंदौर भी विरोध प्रदर्शन हुआ। शहर के राजवाड़ा पर हिंद रक्षक संगठन के नेतृत्व में लोगों ने एकत्र होकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान खून से किए गए हस्ताक्षरों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन भेजा गया। इस प्रदर्शन में हर वर्ग के लोगों ने भागीदारी ली, जिसमें युवाओं से लेकर बुजुर्ग और किन्नर समाज के सदस्य भी शामिल हुए। पीएम को खून से लिखा गया पत्रप्रदर्शन के दौरान एक विशेष पत्र प्रधानमंत्री के नाम लिखा गया। जिसमें 22 अप्रैल को पहलगाम में निर्दोष हिंदुओं की हत्या पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया। इस पत्र पर नागरिकों ने अपने खून से हस्ताक्षर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कठोर कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हिंदू समाज अब ऐसे कृत्यों को सहन नहीं करेगा और अब निर्णायक कदम उठाने का समय आ गया है। सुई से खून निकालकर लगाए निशानप्रदर्शन स्थल पर एक टेबल लगाई गई थी। जहां लोगों के अंगूठे में सुई चुभोकर खून निकाला और पत्र पर अंगूठे के निशान लगाए गए। संगठन का कहना है कि यह पत्र जल्द ही प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचाया जाएगा। इस अभियान में समाज के हर तबके से लोग आगे आए। बुजुर्गों ने गाड़ियों से आकर भागीदारी निभाई। वहीं, किन्नर समाज के सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। हिंद रक्षक संगठन की चेतावनीसंगठन से जुड़े एकलव्य गौड़ ने कहा कि यह सिर्फ इंदौर का नहीं, बल्कि पूरे देश का आक्रोश है। उन्होंने प्रधानमंत्री से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि जिहादी मानसिकता से जुड़े लोगों का सामाजिक और आर्थिक बहिष्कार किया जाना चाहिए। यही इस मानसिकता को समाप्त करने का एकमात्र उपाय है।
You may also like
लाल बाल वाला ये रामबुतान फल खाकर बढ़ जाती है प्रजनन क्षमता, कैंसर जैसी बीमारी भी नहीं होती、 ⤙
15 साल की लड़की ओरल सेक्स से हुई प्रेग्नेंट डॉक्टरों ने बताया कैसे हुआ ये चमत्कार ⤙
Honeymoon पर गए कपल के साथ हुआ तगड़ा धोखा, लग्जरी होटल बोलकर ऐसी जगह पहुंचा दिया कि…, ⤙
मुंबई में साइबर ठगी: 40 बैंक ग्राहकों से लाखों की धोखाधड़ी
मां ने उजाड़ा बेटी का घर, दामाद संग हनीमून मना हो गई प्रेग्नेंट, तलाक करवा जमाई राजा से कर ली शादी ⤙