अगली ख़बर
Newszop

मां बनने के 3 दिन बाद दिखा परिणीति का बेबी बंप, सांसद पति ने बर्थडे पर लुटाया प्यार, सूट और जींस में लगीं प्यारी

Send Push
परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की सबसे न्यू मॉम हैं, जिन्होंने तीन दिन पहले यानी कि 19 अक्टूबर को ही अपने बेटे को जन्म दिया। जिसके लिए वह और पति राघव चड्ढा काफी एक्साइटेड थे, तो बेटे के आने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं, अब 22 अक्टूबर को परिणीति के बर्थडे पर पति ने उन्हें बड़े ही खास तरीके से विश किया और उनकी अनदेखी प्रेग्नेंसी फोटोज शेयर की। जहां बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हसीना का अंदाज बेहद ही प्यारा लगा।

परिणीति की ये प्रेग्नेंसी फोटोज बिना किसी तामझाम के ही खूबसूरत और मस्ती से भरी हैं। जहां चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो और सूट के साथ जींस में दिखा शानदार अंदाज कमाल का लगा। तभी तो कुछ ही देर में उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @raghavchadha88)



परिणीति को बताया बेस्ट मॉम

राघव ने परिणीति की दो अलग-अलग लुक में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर की हैं। जहां पहले वह सूट पहन देसी रूप दिखा गईं, तो कैजुअल अंदाज में भी वह स्टाइलिश लगीं। फोटोज के साथ ही राघव ने प्यारा- सा कैप्शन भी उनके लिए लिखते हुए उन्हें टाउन की सबसे नई और सबसे बेस्ट मॉम बताया। साथ ही गर्लफ्रेंड से लेकर पत्नी और फिर उनके बेटे की मां बनने तक के इस सफर को भी बहुत स्पेशल कहा।


image


ऑरेंज धोती- कुर्ते में लगीं बेहद सुंदर

परिणीति के लुक पर गौर करें, तो वह शीतल बत्रा के लेबल काऑरेंज कलर के खूबसूरत सूट में नजर आ रही हैं। जिसकी 3/4 स्लीव्स और कॉलर वाली नेकलाइन को एम्ब्रॉयडरी वर्क से हाइलाइट किया। वहीं, कुर्ते के फ्रंट को नेकलाइन से नीचे प्लेन रखते हुए साइड में दोनों ओर डिजाइन बनाया। जिसके साथ पिंक हैवी कढ़ाई वाला बॉर्डर शानदार लगा। साथ में सामने की ओर गोटा लगी रेडीमेड धोती पहन हसीना ने मैचिंग दुपट्टा अपने एक कंधे पर सादे तरीके से ओढ़ा। जिसके बॉर्डर को पिंक रखकर सुनहरी लेस से फाइनल टच दिया। इसकी कीमत इंटरनेट पर 24,000 रुपये दी गई है।



राघव का अंदाज भी है बढ़िया

अब परिणीति एकदम ब्राइट कलर की आउटफिट में नजर आ रही हैं, तो उनके बेबी बंप को किस करते राघव सफेद कुर्ता-पजामा और साथ में बेज कलर की हाफ जैकेट पहने हुए हैं। वहीं, नई मॉम बनी हसीना ने चांद बालियां पहनी और गोल्डन शिमरी फ्लैट सैंडल के साथ लुक को पूरा किया। जहां खिलखिलाकर हंसती परिणीति के चेहरे पर अलग ही नूर चमका।



image


जींस- टॉप में दिखा एकदम सादा लुकदूसरे लुक के लिए परिणीति एकदम सिंपल अवतार में दिखीं। उन्होंने बेसिक वाइट कलर का प्लेन टॉप पहना और उसे लूज फिटेड डेनिम जींस के साथ पेयर किया। जिसमें परिणीति का स्टाइल बेहद स्टनिंग लगा और वह अपने एक्सप्रेशन से इसमें क्यूटनेस का एलिमेंट भी ले आईं। वहीं, वाइट शूज के साथ उन्होंने लुक पूरा किया और बालों को साइड पार्टीशन के साथ ओपन रखा।



राघव ने यहां भी की ट्विनिंग

अब राघव पर ध्यान दें, तो उन्होंने भी वाइट शर्ट पहनकर अपनी बीवी के साथ ट्विनिंग की, लेकिन वह ब्लू की जगह ब्लैक पैंट्स पहने नजर आए। लेकिन, फिर भी दोनों का जींस कैजुअल अंदाज बिना किसी एक्स्ट्रा एफर्ट के दिल जीत गया। जहां कभी दोनों रोमांटिक अंदाज में पोज देते दिखे, तो कभी राघव बेबी बंप को किस करते या कभी कान लगाकर बेबी हार्टबीट सुनते नजर आए।

अब जब से राघव ने परिणीति की फोटोज शेयर की हैं, हर जगह बस एक्ट्रेस का प्रेग्नेंसी फैशनछाया हुआ है। जिसके जरिए वह साबित कर गईं कि ज्यादा तामझाम के बिना भी सादगी से खास पल को यादगार बनाया जा सकता है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें