रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित आर्य नामक एक व्यक्ति, जो एक यूट्यूबर और नागपुर के किसी स्कूल का पूर्व शिक्षक था, उन्होंने पवई में आरए स्टूडियो के अंदर 17 बच्चों और दो बड़ों को बंधक बना लिया था। इसकी जानकारी लगते ही मुंबई पुलिस एक्शन में आ गई और बच्चों को बचाने के दौरान रोहित को गोली लग गई और घायल हालत में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
A man has taken 17 children hostage inside a studio, threatening to harm them if his demands aren’t met.
— S (@HiShibamSarkar) October 31, 2025
Police say he appears mentally unstable.
Feels eerily similar to Yami Gautam's movie 'A Thursday' (2022), only this time, it’s horrifyingly real.#Mumbai #Powai #Hostage pic.twitter.com/YYhBFy0wnD
इन बच्चों को एक वेब सीरीज़ के ऑडिशन के लिए स्टूडियो बुलाया गया
बताया जा रहा है कि 10 से 12 साल की उम्र के इन बच्चों को एक वेब सीरीज़ के ऑडिशन के लिए स्टूडियो बुलाया गया था। तीन घंटे तक बंधक बनाए रखने के नाटक के बाद पुलिस बच्चों को बचाने में कामयाब रही, लेकिन आर्या की कथित तौर पर गोली लगने से मौत हो गई।
This is like the same plot of A Thursday yami gautams movie on jiostar .......how people r copying films in real life........
— Mosss (@Mosss23700674) October 31, 2025
यामी गौतम की फिल्म की यही थी कहानी
जैसे ही इस मामले की जानकारी ऑनलाइन सामने आई, इंटरनेट पर लोग इसकी तुलना बॉलीवुड फिल्म 'ए थर्सडे' से करने लगे जिसमें यामी गौतम (जिन्होंने खुद एक टीचर की भूमिका निभाई है) गुरुवार को 16 बच्चों और दो बड़ों को बंधक बना लेती हैं। बंधकों को बंधक बनाने के बाद, वह इस स्थिति का इस्तेमाल सरकार से अपने पिछले दुख के लिए न्याय की मांग करने के लिए करती हैं।
@yamigautam #AThursday
— Deepak (@TheAsianCentury) October 30, 2025
Sometimes people do take movies seriously !
Thank God all is well that ends well 🙏
Well Done Mumbai Police 👍#powai https://t.co/OboYc1R9BT
पुलिस का कहना है कि वह मानसिक रूप से अस्थिर
अपने हैंडल पर इसे लिखते हुए एक ने ट्वीट किया और लिखा, 'एक व्यक्ति ने एक स्टूडियो के अंदर 17 बच्चों को बंधक बना लिया है, अगर उसकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वह उन्हें नुकसान पहुंचाएगा। पुलिस का कहना है कि वह मानसिक रूप से अस्थिर लगता है। यामी गौतम की फिल्म ए थर्सडे (2022) के जैसा ही, लेकिन इस बार ये रियल स्वरूप भयावह है।'
इरफान खान की मदारी से भी तुलना
एक और ने ट्वीट किया, 'भाई, यह बंधक ड्रामा बिल्कुल यामी गौतम की फिल्म ए थर्सडे जैसा है।' एक अन्य ने कहा, 'इरफान खान की मदारी नामक एक अद्भुत फिल्म है और यामी गौतम की भी फिल्म ए थर्सडे वैसी ही है। इसकी पूरी कहानी इन दोनों फिल्मों से मेल खाती है।'
'लोग असल जिंदगी में फिल्मों की नकल कैसे कर रहे'
एक अन्य ने पूछा, 'यह जियोस्टार पर यामी गौतम की फिल्म ए थर्सडे की कहानी जैसा है... लोग असल जिंदगी में फिल्मों की नकल कैसे कर रहे हैं...।' दूसरे ने कहा, 'लगता है इसने यामी गौतम की फिल्म गुरुवार को देखी है।' वहीं कुछ ने सवाल खड़े किए हैं कि आखिर इसे इतना सब करने के पीछे क्या वजह रही?
मुंबई में इस व्यक्ति ने लगभग 20 बच्चों को बंधक बनाया । मानसिक बीमार लग रहा है। उम्मीद करते हैं बच्चे सुरक्षित रहेंगे । पुलिस इसके संपर्क में pic.twitter.com/59EIVK2gkz
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) October 30, 2025
#BREAKING
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) October 30, 2025
🚨Mumbai Hostage Scare Ends Safely
Panic in Powai after a man took nearly 20 children hostage inside an acting studio in broad daylight
Accused Rohit Arya claimed he wanted to talk to ex-Maharashtra Education Minister Deepak Kesarkar over departmental issues
Police,… pic.twitter.com/G5R8eqcbEj
रोहित ने वीडियो किया था पोस्ट
इस घटना को लेकर रोहित ने एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया था। इस वीडियो में जो कुछ कहा गया है वो इस तरह है, 'मैं रोहित आर्या। सुसाइड करने की जगह मैंने एक प्लान बनाया और कुछ बच्चों को इधर हॉस्टेज रखा है। मेरे कुछ ज्यादा डिमांड्स नहीं हैं। बहुत सिंपल डिमांड्स हैं, बहुत मोरल डिमांड्स हैं, बहुत एथिकल डिमांड्स हैं। मेरे कुछ सवाल हैं, मुझे कुछ लोगों से बात करनी है और कुछ सवाल पूछनी है और उसके जवाब पर मुझे कुछ काउंटर क्वेश्चन पूछना है। लेकिन मुझे ये जवाब चाहिए। मुझे दूसरा कुछ नहीं चाहिए। न मैं टेररिस्ट हूं, न मेरी बहुत बड़ी पैसों की डिमांड है, इमोरल तो बिल्कुल भी नहीं है। सिंपल बातचीत करनी है जिसके लिए मैं इन बच्चों को हॉस्टेज लिया है। ये मैंने एक प्लान के तहत है किया है। लेट्स चेंज फॉर मैं सच में करने वाला था, सच में करने वाला हूं, अगर जिंदा रहा तो मैं करूंगा, अगर मैं मर गया तो कोई और करेगा लेकिन होगा जरूर। इन्हीं बच्चों के साथ होगा अगर िनको हार्म नहीं होता है तो। क्योंकि आपकी तरफ से एक छोटा सा गलत कदम मुझे ट्रिगर कर सकता है।'
कई बार किया विरोध प्रदर्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित आर्या को एक स्कूल के रेनोवेट करने का ठेका दिया गया था। उस वक्त दीपक केसरकर जब राज्य के शिक्षा मंत्री थे तब । उनका आरोप था कि उन्हें इस काम के लिए उन्हें भुगतान नहीं किया गया। बताया जा रहा है कि रोहित आर्या ने भुगतान के लिए केसरकर के घर के बाहर कई बार इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन सरकार की ओर से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।
You may also like
 - गंदी हरकतों से तंग ताई ने ही उतारा था भतीजे साहिल को मौत के घाट
 - बीआईटी मेसरा के पूर्व कुलपति के निधन पर दी गई श्रद्धांजलि
 - प्यारˈ में पड़ने के बाद क्या वाकई बढ़ने लगता है वजन जानिये क्या कहती है स्टडी﹒
 - Devuthani Ekadashi Vrat Katha : देवउठनी एकादशी व्रत कथा, इसके पाठ से भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न, पूरी होंगी सारी इच्छा
 - देश की एकता और अखंडता के शिल्पकार थे लौह पुरुष : सुदेश




