इस्लामाबाद: बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में अलगाववादियों और चरमपंथियों के हिंसक हमलों ने पाकिस्तानी सेना को हिलाकर रख दिया है। इस बीच पाकिस्तानी सेना अध्यक्ष जनरल आसिम मुनीर ने घबराई पाकिस्तानी सेना का हौसला बढ़ाने की कोशिश की है। शुक्रवार को सेना के शीर्ष अधिकारियों की बैठक के दौरान पाकिस्तान आर्मी चीफ ने चरमपंथियों के खिलाफ पूरी ताकत लगाने की बात कही। रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर में 268वें कोर कमांडर कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता के दौरान मुनीर का बयान दरअसल बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सेना की खराब हालत की बात कबूलनामा है। बलूचिस्तान पर क्या बोले मुनीर?इस दौरान जनरल मुनीर ने कहा कि किसी को भी बलूचिस्तान में शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और सामाजिक विघटनकारी तत्वों और उनके तथाकथित राजनीतिक समर्थकों समेत विदेशी प्रायोजित प्रॉक्सी के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया जाएगा। आतंकवाद की सबसे बड़ी सप्लायर पाकिस्तानी आर्मी के मुखिया जनरल मुनीर ने कहा कि 'पाकिस्तान में आतंकवादियों और उनके मददगारों के लिए कोई जगह नहीं है।'पाकिस्तान में हाल के महीनों में पाकिस्तानी सेना और सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर किए जाने वाले चरमपंथी हमलों में वृद्धि हुई है। खासतौर पर बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा के सीमावर्ती प्रांतों में सशस्त्र हथियारबंद समूह बड़े हमले कर रहे हैं। थिंक टैंक पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटीज स्टडीज (PICSS) के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2025 में पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में तेज वृद्धि देखी गई, जो पिछले महीने की तुलना में 42 फीसदी अधिक है। खैबर पख्तूनख्वा सबसे बुरी तरह प्रभावित रहा। उसके बाद बलूचिस्तान था। कश्मीर पर अलापा पुराना रागपाकिस्तानी आर्मी चीफ ने देश में बढ़ती हिंसा के लिए घरेलू और विदेशी ताकतों के बीच गठजोड़ को जिम्मेदार ठहराया। इस दौरान जनरल मुनीर पाकिस्तान का पुराना कश्मीर राग अलापने से नहीं चूके और जहर उगला। बैठक में कश्मीर मुद्दे के लिए पाकिस्तान का समर्थन दोहराया गया। इसके साथ ही हाल ही में नियंत्रण रेखा (LOC) पर हुई गोलीबारी का दोष भारतीय सेना पर डालने की कोशिश की। हालांकि, इस दौरान घुसपैठ करते हुए मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों के बारे में कोई बात नहीं की गई।
You may also like
IPL 2025: बीच मैच से रिटायर्ड होने वाले चौथे खिलाड़ी बने तिलक, सबकों कर दिया हैरान
BJP नेता शाहनवाज हुसैन को जान से मारने की धमकी, बोले- वक्फ बिल का समर्थन करने पर धमकाया जा रहा
बुर्का पहनकर रेस्टोरेंट पहुंची हिंदू महिला. पति को गैर औरत संग देख भड़क उठी ⁃⁃
चैत्र रामनवमी पर श्रीराम का करें ध्यान, जानें कैसे करें आराधना
टमाटर, रसगुल्ला, कबूतर… नाराज प्रेमी को मनाने के लिए गर्लफ्रेंड ने लिखा ऐसा लव लेटर, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी ⁃⁃