Next Story
Newszop

15 दिन तक लगा लिया सरिता राठौर का नुस्खा तो चमक उठेगा चेहरा, हर कोई पूछेगा खूबसूरत का राज

Send Push
शादी फंक्शन हो या फिर कोई पार्टी, हम अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए पार्लर जाते हैं और मेकअप करवाते हैं। लेकिन हम भूल जाते हैं कि हमारे घर पर ही एक हिडन पार्लर छिपा हुआ है। जी हां, हम बात कर रहे हैं किचन की, जहां रखी कई चीजें आपके त्वचा के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

यही कारण है कि कंटेंट क्रिएटर सरिता राठौर ने आपने के घर पर रखी 3 चीजों से तैयार फेस पैक बनाने का नुस्खा बताया है। जिसे 15 दिनों तक लगाने से आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी और चेहरे की सारी डलनेस दूर हो जाएगी। आइए हम इस असरदार नुस्खे को बनाने का तरीका जानें। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @beautywithsaru)
15 दिन तक लगाएं पैक image

सरिता राठौर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें उन्होंने बहुत ही असरदार फेस पैक रेमेडी बताते हुए कहा कि 'अगर आप ब्राइड टू बी हैं या आपके घर पर शादी है और अगर आपने इस फेस पैक को 15 दिन पहले लगाना स्टार्ट कर दिया तो सब पूछेंगे की आपका ये फेस इतना ग्लो कैसे कर रहा है, वो भी बिना मेकअप के।' इसके बाद सरिता राठौर ने वो नुस्खा बताया जो आपके चेहरे पर निखार ला सकता है।


फेस पैक बनाने के लिए क्या चाहिए? image

फेस पैक बनाने के लोए 3 चीजों का इस्तेमाल किया गया है, जो बड़ी ही आसानी से घर पर उपलब्ध हो सकती हैं। ये चीजें हैं-

  • चुकंदर का रस- 1 बड़ा चम्मच
  • दही- 1 चम्मच
  • मुल्तानी मिट्टी- 1 चम्मच

ऐसे तैयार करें पैक image
  • आप एक बाउल लें और उसमें चुकंदर का रस, मुल्तानी मिट्टी और दही डाल दें। तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें और स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें।
  • अगर पैक गाढ़ा लग रहा है तो आप इसमें आधा चम्मच दही और मिला सकते हैं।
  • तैयार पैक को आप अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
  • समय पूरा होने के बाद पानी से फेस वॉश कर लें और फिर देखें किसे आपका चेहरा खिल उठता है।​

बताए नुस्खे के फायदे image

इस फेस पैक में चुकंदर का रस मिलाया गया है, जो आपके चेहरे पर पिंक ग्लो देगा। दही स्किन को जेंटली एक्सफोलिएट और डीप हाइड्रेट करने का काम करेगा। साथ ही मुल्तानी मिट्टी ऑयल एक्सेस को कंट्रोल करने, पोर्स को टाइट करने और स्किन को साफ करने में मदद करेगी। साथ ही इन तीनों चीजों से तैयार नुस्खा आपको इवन टोन स्किन भी देगा।(Disclaimer: ये लेख आपकी जानकारी के लिए है। साथ ही याद रखें कि हर किसी की स्किन अलग-अलग होती है, इसलिए किसी भी तरह के नुस्खे को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपको किसी भी तरह की एलर्जी है, तो सबसे पहले स्किन स्पेशलिस्ट से बात करें। उनके कहे अनुसार ही स्किन पर कुछ इस्तेमाल करें। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।)

Loving Newspoint? Download the app now