कोई साइकिल चला रहा हो... और कानों में धूम मचाले... वाला म्यूजिक सुनाई पड़ जाए तो बंदे की रफ्तार अपने आप बढ़ने लगती है! हालांकि, 'धूम' फिल्म में सिर्फ बाइक्स और चोर पुलिस का खेल ही नहीं, बल्कि रितिक का धांसू डांस भी था। उनका डांस अब भी लोग कॉपी करते हैं और वायरल हो जाते हैं! एक महिला ने जब साड़ी में 'धूम मचा ले' पर डांस किया तो सब देखते रह गए।
साड़ी में किया ‘धूम अगेन’ डांस
पल्लबी ने फिल्म 'धूम 2' के सुपरहिट गाने 'धूम अगेन' पर ऐसा धमाकेदार डांस किया कि देखने वाले हैरान रह गए। खास बात ये रही कि उन्होंने यह हाई-एनर्जी स्टेप्स साड़ी पहनकर किए। रितिक रोशन का यह गाना वैसे ही एनर्जी से भरा है, लेकिन पल्लबी ने इसमें अपना अलग तड़का लगा दिया।
'आंटी तो 1000 रितिक खा जाती होंगी'
इस डांस वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, कॉमेंट बॉक्स में लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। किसी ने लिखा- मैम, आपने गजब ही कर दिया! एक यूजर बोला- आंटी तो सुबह नाश्ते में 1000 रितिक रोशन खा जाती होंगी। तो किसी ने कहा- डांस एक नंबर है बाबा!
पहले भी मचाया धमालयह पहली बार नहीं है जब पल्लबी का डांस वायरल हुआ हो। कुछ ही दिनों पहले उनका मेहबूब मेरे गाने पर किया गया डांस वीडियो भी 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वैसे ‘धूम अगेन’ पर वायरल होने का ये पहला मामला नहीं है।
कुछ महीने पहले एक अमेरिकी दूल्हे ने अपनी भारतीय दुल्हन को शादी में सरप्राइज देते हुए इसी गाने पर धमाकेदार डांस किया था। वह वीडियो इतना वायरल हुआ कि खुद ऋतिक रोशन तक पहुंच गया और उन्होंने कहा था- दिल जीत लिया!
साड़ी में किया ‘धूम अगेन’ डांस
पल्लबी ने फिल्म 'धूम 2' के सुपरहिट गाने 'धूम अगेन' पर ऐसा धमाकेदार डांस किया कि देखने वाले हैरान रह गए। खास बात ये रही कि उन्होंने यह हाई-एनर्जी स्टेप्स साड़ी पहनकर किए। रितिक रोशन का यह गाना वैसे ही एनर्जी से भरा है, लेकिन पल्लबी ने इसमें अपना अलग तड़का लगा दिया।
'आंटी तो 1000 रितिक खा जाती होंगी'
इस डांस वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, कॉमेंट बॉक्स में लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। किसी ने लिखा- मैम, आपने गजब ही कर दिया! एक यूजर बोला- आंटी तो सुबह नाश्ते में 1000 रितिक रोशन खा जाती होंगी। तो किसी ने कहा- डांस एक नंबर है बाबा!
पहले भी मचाया धमालयह पहली बार नहीं है जब पल्लबी का डांस वायरल हुआ हो। कुछ ही दिनों पहले उनका मेहबूब मेरे गाने पर किया गया डांस वीडियो भी 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वैसे ‘धूम अगेन’ पर वायरल होने का ये पहला मामला नहीं है।
कुछ महीने पहले एक अमेरिकी दूल्हे ने अपनी भारतीय दुल्हन को शादी में सरप्राइज देते हुए इसी गाने पर धमाकेदार डांस किया था। वह वीडियो इतना वायरल हुआ कि खुद ऋतिक रोशन तक पहुंच गया और उन्होंने कहा था- दिल जीत लिया!
You may also like
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया भगवान नीलकंठ वर्णी का अभिषेक
15 दिन लगातार खा लिया कड़ी पत्ता तो शरीर में जो होगाˈ उसे देखकर खुद को भी नहीं होगा यकीन
बूढ़े हो गए लेकिन अभी भी नहीं मिली दुल्हन घर में कुंवारेˈ बैठे हैं ये एक्टर्स जाने क्यों नहीं हो रही शादी
जेल से बाहर आते ही सीधे जंगल बुलाया अपनी गर्लफ्रेंड को फिरˈ जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग
आज का वृश्चिक राशिफल, 25 अगस्त 2025 : कारोबार में आएगी तेजी, साझेदारी में हो सकता है फायदा