Next Story
Newszop

फतेहपुर: प्रेम में अंधी हुई युवती... घर से 14.28 लाख के जेवर और नकदी समेट प्रेमी के साथ भागी

Send Push
इरशाद सिद्दीकी, फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में प्रेमी के साथ एक युवती फरार हो गई। आरोप है कि प्रेमी के कहने पर प्रेमिका अपने साथ घर में रखें बक्से में 14 लाख के जेवरात और हजारों की नकदी भी लेकर भाग गई। मामले में युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पूजा के लिए घर से कहकर निकली थी जानकारी के मुताबिक, हथगाम थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया। बताया कि उसके पति की सालों पहले मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि पड़ोस के कसेरुवा गांव में मेला लगा था। उसकी 19 वर्षीय बेटी बीते 6 अप्रैल को अपनी चाची के साथ मेले में दुर्गा मंदिर में पूजा करने के लिए घर से कह कर निकली थी। जब देर शाम तक वापस घर नहीं लौटी, तो चिंतित परिजनों ने युवती की तलाश शुरू की। केस दर्ज कर पुलिस ने जांच की शुरूइस दौरान खोजबीन करते हुए मेला पहुंचे, तो पता चला कि थाना क्षेत्र के ही पट्टीशाह गांव निवासी महेंद्र कुमार उर्फ राजा लड़की को साथ लेकर कहीं भाग गया है। इतना सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए। इसके बाद लड़की की मां वापस घर लौटी, तो देखा कि बक्से का ताला खुला हुआ है और उसमें रखे 14 लाख के सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। वहीं, 27 हजार 700 रुपये भी नहीं थे। पीड़ित महिला ने मामले की तहरीर स्थानीय थाना पुलिस को दी है। कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Loving Newspoint? Download the app now