चित्तौड़गढ: जमीन का उपयोग परिवर्तन कराना हर किसी के लिए आसान नहीं होता। लोगों को कई दिनों तक अफसरों और सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। आए दिन ऐसे केस सामने आते हैं जब बिना रिश्वत दिए गिरदावर फाइल को आगे ही नहीं बढाते। ऐसा ही एक ताजा मामला राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपनी जमीन के उपयोग परिवर्तन की फाइल तैयार कराई। सरकारी दफ्तर में जमा कराई लेकिन फाइल को आगे नहीं बढ़ाया गया। रेवेन्यू इंस्पेक्टर द्वारा बार बार रिश्वत मांगी गई। बिना रिश्वत के फाइल में कोई प्रोग्रेस नहीं होने दी। आखिर परेशान व्यक्ति ने एसीबी की शरण ली। एसीबी ने सोमवार 14 अप्रैल को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। रेवेन्यू इंस्पेक्टर को भागने में कामयाब रहा लेकिन उसके लिए रिश्वत लेने वाला दलाल एसीबी के हत्थे चढ गया। 95 हजार रुपए के लिए अड़ा इंस्पेक्टरएसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि पिछले दिनों परिवादी द्वारा मुख्यालय में शिकायत दी गई कि ग्राम पंचायत शंभूपुरा में दो आराजी भूमि के उपयोग परिवर्तन के लिए राजस्व अधिकारी (गिरदावर) 95 हजार रुपए मांग कर परेशान कर रहा है। इस पर एसीबी की टीम ने उदयपुर रेंज के डीआईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल को अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए। गोयल के सुपरविजन में प्रतापगढ़ एसीबी के एडिशनल एसपी विक्रम सिंह के नेतृत्व में रिश्वत मांगने वाले अफसर को ट्रैप करने का जिम्मा दिया गया। 8 अप्रैल को परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया। सत्यापन के दौरान रेवेन्यू इंस्पेक्टर राजेश मीणा के दलाल दिनेश वैष्णव ने परिवादी से 40,000 रुपए प्राप्त किए थे। सोमवार दोपहर बाद धरा गया दलाल, इंस्पेक्टर हुआ फरारएडीजी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि रेवेन्यू इंस्पेक्टर के दलाल और परिवादी के बीच रिश्वत की अगली किश्त केक 55,000 सोमवार 14 अप्रैल को देना तय हुआ था। ऐसे में एसीबी की टीम ने ट्रैप की पूरी तैयारी कर ली थी। सोमवार दोपहर बाद रेवेन्यू इंस्पेक्टर राजेश मीणा ने अपने दलाल दिनेश वैष्णव को तहसील कार्यालय के पास भेजा। परिवादी भी रुपए लेकर तहसील के पास पहुंच गया था। जैसे ही दलाल दिनेश ने रिश्वत के 55,000 हजार रुपए लिए। उसी वक्त एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। इस दौरान तहसील कार्यालय में मौजूद रेवेन्यू इंस्पेक्टर को एसीबी कार्रवाई की भनक लग गई और वह मौके से फरार हो गया। एसीबी की टीम उसकी तलाश कर रही है। साथ ही उसके ठिकानों पर तलाशी भी ले रही है।
You may also like
Pakistan vs Israel: क्या पाकिस्तान गाजा में सेना भेजेगा? जानिए हकीकत और पाकिस्तानी अवाम का भ्रम
क्या वसीयत पर अंगूठा लगाकर संपत्ति पर कब्जा किया जा सकता है? यहां जानिए बात कानून की ⑅
Indian Army Agniveer Recruitment 2025: Online Applications Open Until April 25
बेटी की शादी वाले दिन सास-दामाद पहुंचे थाने, महिला बोली- हम साथ ही रहेंगे, पति को लेकर किए ऐसे-ऐसे खुलासे
17 अप्रैल, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से