नई दिल्ली: JNU छात्रसंघ चुनाव 2025 के नतीजे आ गए हैं। लेफ्ट यूनिटी की उम्मीदवार दानिश अली ने संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की है। दानिश अली मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के एक छोटे से गांव बंदरबरु की रहने वाली हैं। वह JNU के सेंटर फॉर हिस्टॉरिकल स्टडीज (CHS) में PHD की छात्रा हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा गाडरवारा से पूरी की और राज्य स्तर की थ्रोबॉल और क्रिकेट खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। उनके पिता एक रिटायर्ड टीचर हैं और मां एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल हैं।
- दानिश अली ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज से इतिहास में ग्रेजुएशन किया।
- छात्र राजनीति में उनकी पहचान तब बनी जब 2019 में उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध प्रदर्शनों के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को एकजुट किया और प्रशासनिक परिसर बंद कराने का नेतृत्व किया
- JNU में दानिश अली लंबे समय से समानता, सामाजिक न्याय और सामंती हिंसा के विरोध की राजनीति से जुड़ी रही हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में कई छात्र आंदोलनों और विरोध अभियानों का नेतृत्व किया, जिससे JNU की प्रगतिशील परंपरा को मजबूती मिली।
You may also like

ऐसी लापरवाही! दिल्ली में पीक पल्यूशन के समय द्वारका में लगे मिस्ट स्प्रे बंद

50 हजार का इनामी वाकिफ एनकाउंटर में ढेर, यूपी एसटीएफ ने आजमगढ़ में मार गिराया

SEBI and IPO valuation: आईपीओ प्राइस में दखल नहीं देंगे... सेबी ने किया क्लीयर, कहा- बाजार को कीमत तय करने की आजादी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महान वैज्ञानिक, भारत रत्न चंद्रशेखर वेंकट रमन को जयंती पर किया नमन

दिल्ली में वंदे मातरम के 150वें वर्ष समारोह के कारण यातायात सलाह : पुलिस ने जारी की एडवाइजरी




