Next Story
Newszop

प्राचीन फेस पैक से चेहरा चमक जाएगा शीशे की तरह, एक्ने भी नहीं करेंगे परेशान, जानें कैसे बनाएं

Send Push
अगर आप अपनी स्किन को क्लियर और बेदाग बनाना चाहते हैं तो आपको ये प्राचीन स्किन केयर रेमिडी को जरूरी आजमाना चाहिए। जो एक्ने और डार्क स्पॉट्स से छुटकारा दिलाकर स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाएगा।
देखें वीडियो-​


ग्लोइंग स्किन पाने के लिए क्या करें? image

क्लियर और चमकती स्किन पाना कोई मुश्किल काम नहीं है। इसके लिए बस आपको सही और असरदार देसी उपायों के बारे में पता होना चाहिए। न्यूट्रिशनिस्ट किरण कुकरेजा ने अपने यूजर्स को एक ऐसे ही प्राचीन स्किन केयर रेमिडी के बारे में जानकारी दी है,जिसका उपयोग सालों से सुंदर त्वचा पाने के लिए किया जा रहा है।


कौन सा है ये फेस पैक? image

अच्छी बात ये है कि आप इसे आसानी से घर पर ही सिंपल और सस्ते इंग्रीडिएंट्स से तैयार कर सकते हैं। ये प्राचीन फेस पैक तैयार होता है केवल चार इंग्रीडिएंट से,जो कि है चावल का पेस्ट,हल्दी,शहद और चने का आटा।


क्या है फेस पैक की खासियत? image

न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया इसका इस्तेमाल करने से आप क्लियर और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। दरअसल,ये फेस पैक एक्ने,हाइपर-पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स से राहत दिलाता है। जो कि चेहरे की खूबसूरती और आपके कॉन्फिडेंस दोनों पर असर डालते हैं।


कैसे करें घर पर तैयार? image

इस फेस पैक को बनाना बेहद आसान है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में एक टेबल स्पून चावल का पेस्ट,एक बड़ा चम्मच चने का आटा,एक स्पून मुनक्का शहद और चुटकी भर हल्दी पाउडर डालकर इन सभी इंग्रीडिएंट्स को अच्छी तरह मिला लें। अगर जरूरत लगे तो पानी की कुछ बूंदें भी इसमें डाल सकते हैं,ताकि अच्छी कंसिस्टेंसी हासिल हो सके।


एक हफ्ते में कितनी बार फेस पैक लगाना है सेफ? image

ये फेस पैक आपको कमाल के रिजल्ट्स दे सकता है,लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आप इसका रोज इस्तेमाल करने लग जाएं। इसे सप्ताह में 2-3 बार ही लगाएं। इससे आपको स्पष्ट परिणाम देखने को मिलेंगे।

नोट- कभी भी कोई भी फेस पैक डायरेक्ट चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए, ताकि आपको इसके साइड इफेक्ट्स या एलर्जी के बारे में पता चल सके।



डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।



Loving Newspoint? Download the app now