नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने एक वकील को रोड रेज के मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि 'दिन दहाड़े हिंसा' के लिए जमानत देना समाज को गलत संदेश देगा। इससे लगेगा कि वकील होने की वजह से आरोपी बच गया। जस्टिस गिरीश कठपालिया ने गुरुवार को यह आदेश देते हुए कहा, 'कानून के सामने सब बराबर हैं। अगर वकील को छूट दी गई तो वकालत के पेशे को बदनाम किया जाएगा।' आरोपी और उसके भाई ने फरवरी में दोपहिया वाहन से देवली रोड जा रहे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर हमला किया था। आरोपी के भाई के राजनीतिक संबंध हैं। पीड़ित को चोटें आईं थीं, जिसे आरोपी ने मात्र ‘रोड रेज’ की घटना बताया था। अदालत ने हालांकि इस बात से असहमति जताई कि यह मात्र ‘रोड रेज’ का मामला था और आरोपी और उसके भाई की ओर से ‘सार्वजनिक स्थान पर दिनदहाड़े की गई हिंसा की भयावहता को पूरी तरह से समझने के लिए’ सीसीटीवी फुटेज का हवाला दिया। जस्टिस ने कहा कि पीड़ित को सिर में भी चोट लगी थी, जो घातक हो सकती थी।अदालत ने कहा कि ‘रोड रेज’ सिर्फ रोड रेज नहीं है क्योंकि इसके कई व्यापक परिणाम होते हैं, जैसे पीड़ित को शारीरिक चोट और मानसिक आघात और कई बार मौत भी हो जाती है। अदालत ने कहा कि वर्तमान मामले में आरोपी, वकील और राजनीतिक संगठन के अध्यक्ष थे, जिससे नुकसान बहुत अधिक हुआ क्योंकि ये दोनों ही समाज के जिम्मेदार सदस्य हैं और उन्हें कानून को अपने हाथ में नहीं लेने का ध्यान रखना होगा। अदालत ने जांच अधिकारी द्वारा हमले में इस्तेमाल हथियार को बरामद करने और मामले की जांच के लिए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की आवश्यकता पर गौर करते हुए कहा कि यह अग्रिम जमानत देने के लिए उपयुक्त मामला नहीं है।
You may also like
DC vs GT Dream11 Prediction, IPL 2025: अक्षर पटेल या शुभमन गिल, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
सावधान! राजस्थान में 15 साल से पुरानी गाड़ियों पर गिरेगी गाज सबसे पहले ये नंबर होंगे रद्द, फटाफट जाने कही आपके पास तो नहीं ?
Rajasthan: एसआई भर्ती परीक्षा-2021 रद्द होगी या नहीं, इस दिन भजनलाल सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
Operation Sindoor: पीएम मोदी ने शशि थरूर को दी बड़ी जिम्मेदारी, पाकिस्तान के खिलाफ करेंगे अब ये काम
आईआईसीए और डीजीआर ने वरिष्ठों के लिए दूसरा प्रमाणन कार्यक्रम पूरा किया